दैनिक भास्कर समूह के देश भर में विभिन्न कार्यालयों पर आज गुरुवार के दिन आयकर विभाग ने छापेमारी की है । जिस पर NDTV के प्रधान संपादक रवीश कुमार ने एक फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर तंज कसा है ।
देश के प्रमुख अख़बार दैनिक भास्कर समूह के दिल्ली ,जयपुर ,भोपाल सहित विभिन्न दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की है । दैनिक भास्कर देश के प्रमुख अख़बारों में से एक है । दैनिक भास्कर ही अकेला ऐसा समाचारपत्र है जिसने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड के कारण मरने वालों के बारे में प्रमुखता से रिपोर्टिंग की है । दैनिक भास्कर ने गुजरात से लेकर यूपी तक में कोरोना के कारण मरने वालों के सही आंकड़े प्रमुखता से प्रकाशित किए हैं । हालांकि , भास्कर समूह द्वारा अपने अखबार में छापे गए आंकड़े सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों से अधिक थे । प्रमुख समाचार पत्र दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर आईटी की रेड को लेकर एनडीटीवी के वरिष्ठ संपादक रवीश कुमार ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है ।
एनडीटीवी के प्रमुख संपादक रवीश कुमार ने लिखा ,” जनता को गुमराह और बेखबर रखना है । गोदी मीडिया से जो भी अलग होगा, छापा पड़ेगा । देखना उनके भाषणों में लोकतंत्र का जिक्र होने वाला है और लोकतंत्र उतना ही रौंदा जाने वाला है । भास्कर-भारत समाचार पर छापे नहीं पड़े हैं , जनता के घरों में पड़े हैं । बोलो मत । चुपचाप 110 रूपये का पेट्रोल खरीदो ।”
जनता को गुमराह और बेख़बर रखना है। गोदी मीडिया से जो भी अलग होगा,छापा पड़ेगा। देखना उनके भाषणों में लोकतंत्र का ज़िक्र बढ़ने वाला है और लोकतंत्र उतना ही रौंदा जाने वाला है।भास्कर- भारत समाचार पर छापे नहीं पड़े हैं, जनता के घर में पड़े हैं।बोलो मत। चुपचाप 110 रु पेट्रोल ख़रीदो। pic.twitter.com/gA5B0Syj67
— ravish kumar (@ravishndtv) July 22, 2021
रवीश कुमार ने अपने ट्वीट फोटो भी साझा की है। जिसमें लिखा है ,” हमेशा आयकर द्वारा प्रमाणित अख़बार पढ़ें ।”
RELATED POSTS
View all