जैकलीन जब बॉलीवुड में आई थी तो उनको निर्माता और निदेशक के फर्क भी पता नहीं था।
जैकलीन अपने आप को बॉलीवुड में एडजस्ट करने में कामयाब रही। ‘जैकलीन’ ने सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इस साल उनका शो ‘नेटफ्लिक्स’ पर दिसंबर में रिलीज होने जा रहा है। इस शो का नाम ‘मिसेज सीरियल किलर’ है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में दस साल बिताने के बाद भी जैकलीन असहज महसूस करती हैं। यही कारण है उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने का फैसला किया है।
जैकलीन ने अपनी शुरूआती फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा,” दरसल मैंने ‘बॉलीवुड’ के लिए किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली थी, न ही मेरा कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड था। मुझे तो ये भी नहीं पता था कि निर्माता और निर्देशक में क्या फर्क होता है। मुझे लाइट और बाकी तकनीकी चीज़ों का कोई अंदाजा नहीं था। मुझे इस दुनिया के बारे में कोई अंदाजा नहीं था। मैं हर दिन के हिसाब से चुनौतियों को स्वीकार कर रही थी,लेकिन पिछले साल मुझे एहसास हुआ कि ये सब मैं सारी उम्र नहीं कर सकती। मैं फिल्म इंडस्ट्री में दस साल से हूं और बीस फिल्में कर चुकी हूं। अब मुझे अपने करियर का नया पड़ाव चाहिए। “
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Who did it better? Happy Bday mum @kimfernz77 ❤️
जैकलीन ने बताया, “मेरी कई फिल्मों को अचानक पुश मिला था जिसके चलते अब मेरे पास दो महीने का खाली समय है। मैं सोच रही थी कि इस खाली समय का सदुपयोग कैसे किया जाए तो मैंने एक्टिंग के डर पर काबू पाने के लिए सोचा। मैं भले ही फिल्मों में काम कर रही हूं लेकिन कैमरे के सामने असहज महसूस करती हूं। इसीलिए मैंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने का फैसला किया था। “
RELATED POSTS
View all