4pillar.news

David Warner: करियर के आखिरी टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने डेविड वार्नर को गिफ्ट की बाबर आजम की जर्सी

जनवरी 6, 2024 | by pillar

After the last test match of his career, Pakistan team gifted Babar Azam’s jersey to David Warner

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज David Warner ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। मैच के बाद Pakistan team ने डेविड वार्नर को Babar Azam की जर्सी गिफ्ट में दी।

नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाडी डेविड वार्नर ने टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला। डेविड के लिए उनका आखिरी टेस्ट मैच काफी शानदार रहा। क्योंकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की। मैच में वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। डेविड वार्नर के आखिरी टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान की टीम ने उन्हें खास तोहफा दिया।

दरअसल, टेस्ट मैच को अलविदा कहने वाले डेविड वार्नर को पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की खास जर्सी गिफ्ट में दी। पाकिस्तान का कप्तान शान मसूद ने डेविड वार्नर को जो जर्सी गिफ्ट में दी है उसपर सभी पाकिस्तानी खिलाडियों के सिग्नेचर हैं।

David Warner का टेस्ट करियर

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट मैच करियर में कुल 112 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 205 पारियों में 8786 रन बनाए। टेस्ट मैच में उनका औसत 44.59 रहा। डेविड वार्नर ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 26 शतक और 37 अर्धशतक बनाए हैं।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 299 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 115 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया को महज 130 रन का लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 25.2 ओवर में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों सीरीज में पाकिस्तान को हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली। ऑस्टेलिया ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों और दूसरे टेस्ट मैच में 79 रनों से हराया था।

RELATED POSTS

View all

view all