Agniveer recruitment in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए केंद्र ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। अग्निवीर भर्ती में आईटीआई पास युवाओं को 30 से लेकर 50 फीसदी तक बोनस अंक दिए जाएंगे।
आईटीआई पास युवाओं को भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर भर्ती करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस बारे में केंद्र सरकार ने देश की सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। आईटीआई पास कर चुके युवाओं को भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर अग्निवीर के रूप में भर्ती किया जाएगा। जिसके तहत आईटीआई पास कर चुके युवाओं को 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक वेटेज दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक साल का आईटीआई कर चुके युवाओं को 30 फीसदी अंको वेटेज दिया जाएगा। 2 साल का कोर्स कर चुके युवाओं को 40 फीसदी और डिप्लोमा पास युवाओं को 50 फीसदी अंकों का बोनस दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने कहा कि आईटीआई पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। जो भी आईटीआई पास करने के बाद भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वो अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हो सकते हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अपने यहां आईटीआई पढ़ने वाले और पास कर चुके युवाओं को अग्निवीर योजना के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है।
वहीँ , प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से भी वरिष्ठ अधिकारीयों को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया कि अग्निवीर बहाली के लिए आईटीआई पास युवाओं को अनिवार्य रूप से बोनस अंक दिए जाएं।
बता दें , भारत में प्राइवेट और निजी संस्थानों को मिलाकर दो लाख से भी अधिक युवा आईटीआई का प्रशिक्षण ले रहे हैं।