Site icon 4PILLAR.NEWS

अजय देवगन की भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ़्तार, कमा डाले इतने करोड़

Ajay Devgan Bholaa: भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ़्तार

Ajay Devgan Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन और तब्बू की भोला फिल्म गुरुवार को रिलीज हो चुकी है। रामनवमी के अवसर पर रिलीज हुई भोला फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की। भोला के साथ नानी की दसारा फिल्म भी रिलीज हो चुकी है।

Ajay Devgan Bholaa:भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ़्तार, कमा डाले इतने करोड़

अजय देवगन की दृश्यम 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। दृश्यम 2 के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स को भोला से भी काफी उम्मीदें थी। लेकिन भोला मूवी बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 जैसी हिट नहीं हो पाई। हालांकि, शनिवार को भोला की कमाई में उछाल आया है। लेकिन वो नानी की दसारा को टक्कर नहीं दे पा रही है।

Ajay Devgan Bholaa: भोला की कमाई

अजय देवगन, तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और अजय मिश्रा स्टारर भोला ने रिलीज के दिन 11 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर  अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। भोला रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ 40 लाख का ही कलेक्शन कर पाई। वहीँ, तीसरे दिन भोला फिल्म ने रफ्तार पकड़ी। शनिवार को भोला फिल्म ने 12.10 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह अब तक भोला फिल्म 30 करोड़ 70 लाख कमा चुकी है।

Ajay Devgan Bholaa: वहीँ, भोला के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नानी और कीर्ति सुरेश फिल्म दसारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। नानी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ 20 लाख रुपए, दूसरे दिन 9 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है दसारा फिल्म तीन दिन में 46 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। Dasara फिल्म का तेलुगु वर्जन अधिक कमाई कर रहा है।

Exit mobile version