Site icon 4PILLAR.NEWS

Mission Mangal की प्रमोशन के दौरान अक्षय ने उठाया रिपोर्टर का फोन

Mission Mangal की प्रमोशन के दौरान अक्षय ने उठाया रिपोर्टर का फोन

Mission Mangal की प्रमोशन के दौरान पत्रकारों द्वारा टेबल पर कवरेज के लिए रखे गए माइक और फोन में से अचानक एक फोन की घंटी बजने लगी।

जिसको अभिनेत्री तापसी पन्नू के कहने पर अक्षय कुमार ने रिसीव किया और नंबर देख कर बोलने लगे ‘हेलो कृष्णा जी ,हम लोग एक प्रेस कान्फ्रेंस में हैं। मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूं। इस फोन के मालिक आपसे थोड़ी देर में बात कर लेंगे।

Mission Mangal की प्रमोशन के दौरान अक्षय ने उठाया रिपोर्टर का फोन

आपको बता दें कुछ दिन पहले फिल्म फिल्लोरी की प्रमोशन इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा भी ऐसा ही कर चुकी हैं। अनुष्का शर्मा ने भी साउंड बाइट के लिए टेबल पर रखे हुए रिपोर्टर के फोन को उठाकर बात करना शुरू कर दिया था। इस दौरान अनुष्का श्रम के साथ दिलजीति दोसांझ भी थे।


मिशन मंगल Star Cast

अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल के लिए आजकल चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में उनके साथ विद्या बालन ,तापसी पन्नू ,कीर्ति कुलहरि ,सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और नित्या मेनन मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ के साथ आज जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ और ब्रैड पिट की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड भी रिलीज हो रही हैं।

Exit mobile version