4pillar.news

अक्षय कुमार ने जैसलमेर में बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग शुरू की, देसी अवतार में आए नजर

जनवरी 7, 2021 | by pillar

Akshay Kumar starts shooting for Bachchan Pandey film in Jaisalmer, seen in desi avatar

इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग के सेट का लुक शेयर किया है। बॉलीवुड के तीस मार खान अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में शुरू कर दी है।

फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू

फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वही यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित होगी। अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी जैकलिन फर्नांडीस प्रतीक बब्बर अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

अभिनेता अक्षय कुमार का लुक

अक्षय कुमार ने गुरुवार के दिन फिल्म के सेट से अपना फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है ।जिसमें उनका देसी अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनकी फोटो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खिलाडी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए अपने खास दोस्तों फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए खास नोट लिखा है।अक्षय कुमार ने लिखा,”नया  साल पुराने दोस्त बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू।साजिद के साथ यह मेरी दसवीं फिल्म है और कामना करता हूं कि आने वाले समय में और भी फिल्में उनके साथ करूं।

अक्षय कुमार की हो रही वायरल फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा यह साल 2021 का न्यू ट्रेंडी स्टाइल है। दूसरे फैन ने लिखा शानदार।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार के इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।अभिनेता के फोटो को अब तक 16े लाख से अधिक बार देखा जा चुका है,

दूसरी तरफ बच्चन पांडे की सह अभिनेता कृति सेनन ने भी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,2021 में पहली फिल्म का पहला दिन।

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित साल 2014 में फिल्म हिरोपंती से किया था।कृति सेनन द्वारा शेयर की गई फोटो में फरहाद सामजी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।जिन्होंने  हाउसफुल 4 को निर्देशित किया था।अक्षय कुमार और कृति सेनन की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले दोनों हाउसफुल 4 में नजर आए थे।

RELATED POSTS

View all

view all