अक्षय कुमार के बेटे आरव का 21वां जन्मदिन आज, एक्टर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘हाय मेरा अंग्रेज पुत्र…’

सितम्बर 15, 2023 | by

Akshay Kumar wished son Aarav on his birthday, watch post

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव आज 21 साल के हो गए है। आरव के बर्थडे पर अक्षय ने उनके लिए एक खूसबूरत नोट लिखते हुए उन्हें विश किया है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का बेटा आरव आज 15 सितंबर को अपना 21वां जन्मदिन मना रहे है। आरव के बर्थडे पर उनके पेरेंट्स अक्षय और ट्विंकल ने एक सोशल मीडिया के जरिए उनपर खूब प्यार लुटाया है। अक्षय ने अपने बेटे की एक फोटो शेयर करते हुए उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। वहीं ट्विंकल खन्ना ने भी अपने बेटे के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है।

अक्षय कुमार ने बेटे आरव को कहा ‘अंग्रेज पुत्र’

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आरव कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “हाय मेरा अंग्रेज पुत्र… आज भले ही आपके केक पर मोमबत्तियों की संख्या 21 हो गई हो लेकिन आप मेरे लिए वही छोटे से बच्चे रहोगे जो मेरी गोद में कूद जाएगा और मेरे कठिन दिन को आगे बढ़ाने लायक बना देगा। अपने दिन को एन्जॉय करो मेरे बेटे। अब आप लीगली वो सब कुछ कर सकते हो, जो मुझे संदेह है कि आप पहले से ही करते आए हो। लव यू आरव। आपका प्राउड डैड।”

ट्विंकल खन्ना ने भी लुटाया बेटे पर प्यार

अक्षय कुमार की वाइफ और राइटर ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे आरव पर प्यार लुटाया है। ट्विंकल ने बेटे आरव संग एक तस्वीर शेयर की है। वहीं एक तस्वीर उनके बचपन की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ’21 वर्ष के और तकनीकी रूप से एक व्यस्क व्यक्ति। बच्चे को पालना एक घर बनाने जैसा और हर एक कमरे को डिजाइन करने जैसा है।

आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे। अब घर को असली मालिक को सौंपने का समय आ गया है जो घर के फर्नीचर को अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्थित करेगा और बिलों का भुगतान भी करेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे और आपकी दयालुता  उन सब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए जो आपको जानते हो।’

RELATED POSTS

View all

Translate »