Bobby Deol: ‘एनिमल’ को मिली सक्सेस को देख फूट-फूटकर रोने लगे बॉबी देओल, कहा- ‘लगता है मैं कोई सपना देख रहा हूँ’
दिसम्बर 3, 2023 | by
Bobby Deol: ‘एनिमल’ फिल्म को मिली सक्सेस को देख बॉबी देओल काफी भावुक हो गए। बॉबी पैपराजी से बातचीत करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। उनकों यूं ऐसे भावुक होते देख फैंस शॉक्ड रह गए।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल (Bobby Deol) और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आ रहे है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर कंई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तो दिए है। वहीं इस फिल्म में रणबीर और बॉबी की एक्टिंग की भी लोग खूब तारीफ कर रहे है। दर्शकों की तरफ से मिल रहे इतने प्यार को देख बॉबी काफी भावुक हो गए और पैपराजी के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे।
एनिमल की सक्सेस देख भावुक हुए Bobby Deol
दरअसल हाल ही में बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे एक इवेंट से निकलने के बाद पैपराजी से बातचीत करते नजर आ रहे है। बातचीत के दौरान बॉबी ‘एनिमल’ को मिल रहे ढेर सारे प्यार के लिए फैंस का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा- ‘थैंक्यू गाइस, इतना प्यार मिल रहा है इस फिल्म के लिए, लगता है कि मैं सपना देख रहा हूँ।’ इसके बाद वे काफी भावुक हो जाते है फूट-फूटकर रोने लग है, तब उनके साथ आए कुछ लोग उन्हें संभालते है।
फैंस कर रहे रिएक्ट
बॉबी देओल के इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही जानदार एक्टिंग की है आपने।’ एक ने लिखा, ‘आप ये डिजर्व करते है सर।’ एक ने लिखा, ‘जब आपकी मेहनत की तारीफ होती है तो आप अंदर से थोड़े इमोशनल हो जाते है… इसलिए ये रो रहे है। इन्होने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर बॉबी देओल की तारीफ की है।
RELATED POSTS
View all