आलिया भट्ट ने खास अंदाज में दी सास नीतू कपूर को जन्मदिन की बधाई, अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा शानदार नोट
जुलाई 8, 2022 | by
आलिया भट्ट ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी सासु माँ नीतू कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है। इसी के साथ आलिया ने उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। नीतू के इस खास दिन पर उनके फैंस और उनके चाहने वाले सुबह से उन्हें बधाइयां दे रहे है। ऐसे में नीतू कपूर की बहु और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपनी सासु माँ को जन्मदिन की बधाई दी है ।आलिया ने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी है।
शेयर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर
आलिया भट्ट ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर साझा करते हुए नीतू कपूर को बधाई दी है। तस्वीर में दोनों येलो कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही है। वहीं नीतू, आलिया के माथे को चूमती नजर आ रही है और उनके हाथ में मिठाई की एक प्लेट भी नजर आ रही है। तस्वीर में दोनों सास-बहू में बिलकुल माँ-बेटी की तरह प्यार नजर आ रहा है।
आलिया ने लिखा स्पेशल नोट
ये प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए आलिया ने अपनी सास के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। आलिया ने लिखा, ‘सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पी बर्थडे। मेरी सास, मेरी दोस्त, और होने वाली दादी माँ… मैं आपसे बेहद प्यार करती हूँ।’ आलिया की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, ‘मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूँ ‘
लंदन में मनाया जन्मदिन
नीतू कपूर इन दिनों लंदन में है। उन्होंने अपना जन्मदिन बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ लंदन में ही सेलिब्रेट किया। नीतू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। बात करें नीतू कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की तो हाल ही में वे वरुण धवन-कियारा अडवाणी के साथ फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थी। इसके अलावा वे डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में भी बतौर जज नजर आ रही है।
RELATED POSTS
View all