Rishi Kapoor की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- ‘राहा बिल्कुल आपके जैसी है’

Rishi Kapoor Birth Anniversary : ऋषि कपूर अगर आज जिंदा होते तो 72 साल के हो गए होते। वहीं आज ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने उन्हें याद किया है।

बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खस मौके पर उनके फैंस उन्हें काफी याद कर रहे है। वहीं अब ऋषि की पत्नी व एक्ट्रेस नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर भी उन्हें याद कर भावुक हो गई। रिद्धिमा ने अपने पापा की बर्थडे पर एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे अपने डैड को हर दिन कितना मिस करती है।

Rishi Kapoor की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई नीतू

नीतू कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषि कपूर की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर अपना बर्थडे केक कट करने से पहले कैंडल बुझाते नजर आ रहे है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, ‘यादों में, अगर आप आज यहां होते तो 72 साल के हो गए होते।’

Rishi Kapoor की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- 'राहा बिल्कुल आपके जैसी है'

बेटी रिद्धिमा कपूर ने लिखा इमोशनल नोट

वहीं ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी उनके बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। रिद्धिमा ने ऋषि की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमे वे अपनी नातिन समायरा (रिद्धिमा की बेटी) के साथ नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ” हैप्पी बर्थडे पापा। काश, आज आप यहां होते और अपनी नातिन और पोती के साथ ये खास दिन सेलिब्रेट करते। आपकी ‘बांदरी’ सैम काफी बड़ी हो गई है और बेबी राहा काफी क्यूट है वो बिल्कुल आपका जैसी है। हमने जो यादें बनाई है, मैं हमेशा उन्हें संजोकर रखूंगी। हम आपको हर दिन मिस करते है और हर गुजरते दिन के साथ हमारा प्यार आपके लिए और भी गहरा होता जा रहा है।”

Rishi Kapoor की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- 'राहा बिल्कुल आपके जैसी है'

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *