Site icon 4pillar.news

Aly Goni ने ‘Laughter Chefs’ के सेट से शेयर किया खूबसूरत वीडियो, भारती सिंह के बेटे ‘गोले’ के साथ खेलते नजर आए एक्टर 

Aly Goni ने Laughter Chefs के सेट से शेयर किया अनदेखा वीडियो

Aly Goni : सामने आए वीडियो में अली गोनी कभी भारती सिंह के बेटे गोले (लक्ष) के साथ खेलते नजर आ रहे है, तो कभी उन्हें अपने अन्य कोस्टार्स के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है।

टीवी का मशहूर शो ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ ( Laughter Chefs Unlimited Entertainment) ऑफ एयर हो गया है। कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो में अली गोनी, जन्नत जुबैर, राहुल वैद्य, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सहित कंई सितारे नजर आए थे। इस शो को जहां भारती सिंह ने होस्ट किया था, वहीं सेलिब्रटी शेफ हरपाल सिंह सोखी इस शो के जज थे। बता दे कि इस शो में ये सभी सेलिब्रिटी खाने बनाने के साथ-साथ लोगों को खूब हंसाते थे।

कुछ ही समय में यह शो दर्शकों का फेवरेट बन गया था। वहीं इस शो के खत्म होने पर दर्शकों के साथ-साथ इस शो के कलाकार भी काफी निराश है। हाल ही में अली गोनी (Aly Goni) ने इस शो के कुछ अनदेखे पलों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा है।

Laughter Chefs के खत्म होने पर भावुक हुए Aly Goni

वीडियो की शुरुवात में अली को भारती का बेटा गोले के साथ खेलते देखा जा सकता है। गोला अली से कहता है- हेलो अली मामू लव यू, मिस यू। लाफ्टर शेफ खत्म हो गया। वहीं इसके बाद अली को अपने अन्य कोस्टार्स के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है। वीडियो में जन्नत, निया राहुल, निया आदि सभी खाना पकाने के साथ साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे है।

अली ने लिखा इमोशनल नोट

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए अली ने लिखा, “जैसे हमारे प्यारे गोले ने कहा- खत्म हो गया। वो कहतें है न कि बहुत सालों में एक ऐसा शो आता है जो इमोशन बन जाता है, सबके दिलों पर एक छाप छोड़ जाता है। ये वही शो है लाफ्टर शेफ्स। क्या जर्नी रही है, कितने उतार चढ़ाव और आप लोगों की इतना सारा प्यार। बेस्ट को स्टार्स, बेस्ट टीम, बेस्ट क्रू, बेस्ट दर्शक और बेस्ट शो। मैं अपने शेफ्स और होस्ट को बहुत मिस करूँगा। लेकिन हर एक चीज का एक अच्छा अंत होता है और हर एक अच्छे अंत की फिर एक अच्छी शुरूवात होती है। आप लोगों से जल्द ही मिलेंगे। तब तक के लिए अलविदा।”

यह भी पढ़े : Aly Goni को सता रही है Jasmin Bhasin की याद, रोमांटिक वीडियो शेयर कर लिखा- ‘लैला से मिले अरसा हो गया’

Exit mobile version