Site icon 4pillar.news

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को हरिद्वार पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया, दूसरा अपराधी फरार

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को हरिद्वार पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया, दूसरा अपराधी फरार

Baba Tarsem Singh murder case : हरिद्वार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जबकि दूसरा अपराधी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा है। पुलिस दूसरे अपराधी की तलाश कर रही है।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में इसी साल 28 मार्च को श्री नानकमता गुरुद्वारा साहिब डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की  दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार देर रात को हरिद्वार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक साझा अभियान के दौरान बाबा के हत्यारे अमरजीत सिंह को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। ये एनकाउंटर हरिद्वार के भगवानपुर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुआ। इस बात की जानकारी उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी है।

बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे अमरजीत सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में डीजीपी अभिनव कुमार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सोमवार देर रात को उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने एक साझा ऑपरेशन के दौरान बाबा तरसेम सिंह हत्यकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान अमरजीत सिंह ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा।

पुलिस और एसटीएफ ने अमरजीत सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा,” 28 मार्च 2024 को श्री नानकमता गुरुद्वारा साहिब प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को एनकाउटर में मार गिरा दिया गया है। ये मुठभेड़ हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई। अमरजीत सिंह का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। ”

उत्तराखंड पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

एनकाउंटर से पहले रविवार को उत्तराखंड पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बाबा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जसपाल सिंह भट्टी, सुखदेव सिंह और परगट सिंह को गिरफ्तार किया था। लेकिन दोनों मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।

28 मार्च को हुई थी बाबा तरसेम सिंह की हत्या

उधमसिंह नगर के गुरुद्वारा साहिब प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को उस समय दो बदमाशों ने गोली मरकर हत्या कर दी थी , जब वह गुरुद्वारे के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे।  दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बाइक पर पीछे बैठा हुआ था। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी।

Exit mobile version