Site icon www.4Pillar.news

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज COVID 19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

अमेरिकन कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज COVID 19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। इस बात की जानकारी शनिवार के दिन स्वास्थ्य मंत्री ने एक ट्वीट कर दी है। इसी के साथ ही भारत में अब तक कुल 5 कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।

अमेरिकन कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज COVID 19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। इस बात की जानकारी शनिवार के दिन स्वास्थ्य मंत्री ने एक ट्वीट कर दी है। इसी के साथ ही भारत में अब तक कुल 5 कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी 

अमेरिकन कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के भारतीय प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि 5 अगस्त 2021 को जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सरकार को अपनी एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन दिया था।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करके बताया कि भारत के पास 5 EUA वैक्सीन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे देश के सामूहिक लड़ाई की और बढ़ावा देगा। इससे पहले ग्लोबल हेल्थ केयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा था कि उसने भारत में अपनी एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है।

कैबिनेट मिनिस्टर मनसुख मांडवीया ने ट्वीट कर दी यह जानकारी 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने अपने ट्वीट में लिखा ,” भारत ने वैक्सीन बास्केट का विस्तार किया है। जॉनसन एंड जॉनसन की एकल खुराक वाली वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब भारत के पास 5 EUA टीके हैं। ”

कंपनी ने कहा था कि भारत में अपनी एक डोज वाली कोरोनावायरस वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2021 को जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की सरकार को अपनी एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन के लिए के लिए आवेदन किया था।

बयान में कहा गया है कि बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के सहयोग से कंपनी की एक डोज वाली कोरोना वैक्सीन भारत और दुनिया के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। बायोलॉजिकल ई हमारे ग्लोबल सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 की सप्लाई में मदद करेगा। हम इसे और मजबूत करेंगे कि इस मिशन फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल के सुरक्षा डेटा के आधार पर दिया गया था।

85 फ़ीसदी तक सुरक्षा देती है वैक्सीन 

जॉनसन एंड जॉनसन के तीसरे फेज के ट्रायल के परिणाम में दावा किया गया था कि कंपनी की सिंगल शॉट वैक्सीन 85 फ़ीसदी तक सुरक्षा देती है यह भी दावा  किया गया है कि वैक्सीन लगने के 28 दिनों के भीतर यह मृत्यु दर को कम कर,ने मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की संख्या को कम करने में काफी मददगार है।

इसी जे साथ अब भारत में पांच कोरोना रोधी वैक्सीन कंपनियों को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है। जिसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ,सीरम इंस्टीटूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड , रूप की स्पुतनिक वी और जॉनसन एंड जॉनसन की एकल खुराक वाली वैक्सीन शामिल हैं।

Exit mobile version