India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी

India Pakistan Tension: भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किए जाने वाले हमले से वहां मौजूद विदेशी खिलाड़ी भी सहम गए है। वे अब PSL (पाकिस्तानी सुपर लीग) छोड़कर अपने देश वापिस लौटना चाहते है।

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों युद्ध जैसे हालत (India Pakistan Tension) बने हुए है। बता दे कि इंडिया ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मासूम लोगों का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया। इस ऑपरेशन के तहत इंडिया ने 6-7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी जगहों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। वहीं आज यानि 8 मई को भारत ने लगभग दर्जनों ड्रोन के द्वारा पाकिस्तान पर फिर से हमला किया। इस हमले में पाक के कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों भी दहल उठे।

तबाह हुआ रावलपिंडी का स्टेडियम (India Pakistan Tension)

वहीं आज हुए हमले  से रावलपिंडी का स्टेडियम भी तहस-नहस हो गया है। बता दे कि इन दिनों पाकिस्तान में PSL (Pakistan Super League) चल रहा है और रावलपिंडी स्टेडियम में आज डेविड वार्नर की कराची किंग्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच इस लीग का 27वां मैच खेला जाना था। हालाँकि अब इस मैच और PSL पर संकट के बदल मंडरा रहे है। कंई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमले के बाद आज के इस मैच को रावलपिंडी के बजाए कराची में शिफ्ट कर दिया गया है।

अपने देश वापिस लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी

बता दे कि पाकिस्तानी सुपर लीग में डेविड वार्नर, मोहम्मद नबी,टिम सीफर्ट, जेम्स विंस,ल्यूक वुड, कोहलर कैडमोर, मैक्स ब्रायंट सहित कंई विदेशी खिलाडी खेल रहे है। वहीं भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच इन खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के कंई खिलाड़ियों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द  पाकिस्तान से बाहर निकले। ऐसे में अब संभावना है कि सभी विदेशी खिलाडी पाकिस्तानी सुपर लीग को छोड़कर अपने देश लौट जाएंगे।

यह भी देखें: Operation Sindoor: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक ने कही ये बात 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया Akshay Kumar 53: अक्षय कुमार का 53वां जन्मदिन Rana Daggubati ने मिहीका बजाज संग लिए सात फेरे Karishma Tanna ने जीता खतरों के खिलाडी 10 का फाइनल ख़िताब Poet Kumar: प्रवासी मजदूरों के हालात पर छलका कुमार विश्वास का दर्द