4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

एयरफोर्स में भर्ती होना चाहते थे अमिताभ बच्चन, लंबी टांगों के कारण नहीं हुआ सिलेक्शन, कौन बनेगा करोड़पति शो में किया ये खुलासा

टीवी शो Kaun Banega Crorepati में Amitabh Bachchan ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वे भारतीय वायुसेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन लंबी टांगों के कारण अड़ंगा डल गया था।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में चौंकाने वाले खुलासे करते रहते हैं। अब उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो में अपने भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के सपने के बारे में खुलासा किया है।

अमिताभ बच्चन होना चाहते थे एयरफोर्स में भर्ती

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से प्रतियोगी जितेंद्र कुमार ने पूछा ,” सर मैंने सुना है कि आपने भी एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए एग्जाम दिया था ? इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने जितेंद्र कुमार से पूछा था कि क्या वे हमेशा से अकाउंटेंट बनना चाहते थे। बिग बी के इस सवाल का जवाब देते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा,” नहीं सर, मेरा सपना भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का था। इसके लिए मैंने कई बार एनडीए का एग्जाम भी दिया। लेकिन मेरा चयन नहीं हो पाया। सर, वैसे मैंने सुना है कि आप ने भी एयरफोर्स का एग्जाम दिया था ? क्या ये सच है ?”

बिग बी का अधूरा सपना

जितेंद्र कुमार के इस सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने कहा,” मेरी स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं आगे क्या करूं ? मैं पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। हमारे घर के पास इंडियन आर्मी के मेजर जनरल रहते थे। एक दिन वो हमारे घर आए और मेरे पिता जी से कहने लगे कि इसे सेना में क्यों नहीं भेज देते ,ये बड़ा अफसर बनेगा। मैं एयरफोर्स में भर्ती होना चाहता था। जब मैं एयरफोर्स का इंटरव्यू देने गया तो मेरी लंबी टांगों की वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। ”

वर्क फ्रंट

बिग बी ने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान प्राण के साथ रिलीज हुई जंजीर फिल्म से मिली थी। राजेश खन्ना के साथ 1971 में रिलीज हुई आनंद फिल्म में अमिताभ के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। उसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अपने 54 साल के फ़िल्मी करियर में 200 से भी अधिक फ़िल्में कर चुके हैं।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *