4pillar.news

अमिताभ बच्चन ने बता डाले पांव के इतने सारे नाम,जानकर हैरान रह जाएंगे आप

सितम्बर 19, 2020 | by

Amitabh Bachchan told so many names of feet, you will be surprised to know

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पांव के इतने नाम बता डाले जो आप जानते हुए भी नहीं जानते होंगे। बिग बी ने टांग के शब्दार्थ बताए हैं।

पैर शब्दार्थ

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। बिग बी दिन रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर अपने फैंस के लिए नई जानकारियां और रौचक बातें साझा करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पांव (Leg) के इतने सारे नाम बता डालें है कि जानने के बाद आप भी कहेंगे ये पता था लेकिन इस तरह पता नहीं था।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने पांव के अलग-अलग जगह पर लिए जाने वालों नामों के बारे में बताया है। बिग ने लिखा ,” टी 3644-छू लो तो ‘चरण’ ,अड़ा दो तो ‘टांग’। धंस जाए तो ‘पैर’ फिसल जाए तो ‘पांव’। आगे बढ़ना हो तो ‘कदम’ राह  चिन्ह छोड़ने हों तो ‘पद’ ,प्रभु के हों तो ‘पादुका’ और गधे की पड़े तो ‘दुलत्ती’। घंघरू बांधो तो ‘पग’ ,खाने के लिए ‘टंगड़ी’। खेलने के लिए ‘लंगड़ी’। अंग्रेजी में ओनली लेग। ” इस तरह बिग बी ने उदाहरण के साथ पैर यानि पांव के अलग-अलग जगह पर इस्तेमाल किए जाने वाले नामों के बारे में बताया है।

इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने ‘तू’ शब्द का भी अंग्रेजी में अर्थ बताया है। गौर तलब है, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी चल रही है। अपने एक ब्यान में कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया था। इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने पर कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। अब इसी ‘तू’ शब्द का अमिताभ ने अंग्रेजी में मतलब बताया है।

तू का मतलब

अमिताभ बच्चन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ,” टी 3644-तू-You, तुम-You ,आप-You यही शब्दों का अंतर व इसके अंदर समाहित भाव ही हिंदी को अलग बनाते हैं “

RELATED POSTS

View all

view all