T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद छलके अमिताभ बच्चन के आंसू, कहा-‘मैंने मैच नहीं देखा क्योंकि जब मैं…’

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत के बाद अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। हाल ही में बिग बी ने बताया कि उन्होंने ये मैच नहीं देखा क्योंकि जब वे मैच देखते है तो टीम इंडिया हार जाती है।

T20 World Cup Final : बीते दिन यानि 29 जून को बारबाडोस में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस शानदार जीत के बाद हर भारतवासी खुशी से झूम उठा। वहीं अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बताया कि कल रात उन्होंने ये मैच नहीं देखा।

अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा T20 World Cup Final

अमिताभ बच्चन बे अपने ब्लॉग पर लिखा,  “वर्ल्ड चैंपियन… इंडिया… टी20 वर्ल्ड कप 2024 . एक्साइटमेंट, इमोशंस और आशंका, सब कुछ हुआ और खत्म हो गया। टीवी नहीं देखा गया… क्योंकि जब मैं देखता हूँ तो हम हार जाते है। इससे ज्यादा कुछ दिमाग में नहीं आ रहा बस टीम के आंसुओ के साथ आंसू बह रहे है।”

Amitabh Bachchan: जब 10 मिनट लेट होने पर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को पुरे क्रू के सामने लगाई थी डांट, बिग बी ने सुनाया किस्सा 

Amitabh Bachchan: जब पुजारी ने किया था अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी का विरोध

Diwali 2024 : अमिताभ बच्चन से लेकर परिणीति चोपड़ा तक बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दी दीवाली की शुभकामनाएँ, देखिए तस्वीरें 

भावुक हुए अमिताभ बच्चन

बिग बी ने अपने एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने  पर बधाई दी है। अमिताभ ने लिखा, ‘आंसू बह रहे है… उन आंसुओ के साथ जो टीम इंडिया ने बहाए है। वर्ल्ड चैंपियन इंडिया। भारत माता की जय। जय हिंद।”

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद छलके अमिताभ बच्चन के आंसू, कहा-'मैंने मैच नहीं देखा क्योंकि जब मैं...'

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top