Site icon 4PILLAR.NEWS

अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को गले लगाते हुए शेयर की तस्वीर, कहा-‘ये आज भी बिलकुल नहीं बदले है’

Amitabh picture with Rajinikanth: अमिताभ ने शेयर की रजनीकांत की Pic

Amitabh picture with Rajinikanth: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत फिल्म ‘वेट्टियन’ में साथ नजर आने वाले है। हाल ही में अमिताभ ने इस  फिल्म के सेट से रजनीकांत संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 सालों के बाद बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले है। ये दोनों कलाकार फिल्म वेट्टियन (Vettiaiyan) में साथ काम करते नजर आएँगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं हाल ही में बिग बी ने इस फिल्म के सेट से एक प्यारी  सी तस्वीर शेयर करते हुए रजनीकांत की खूब तारीफ की है।

Amitabh picture with Rajinikanth: अमिताभ बच्चन ने की रजनीकांत की तारीफ

सामने आई तस्वीर में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत बड़े ही गर्मजोशी के साथ एक-दूजे से गले मिलते नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘थाला द ग्रेट रजनी के साथ एक बार फिर से जुड़कर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। ये बिलकुल भी नहीं बदले है। अपनी महानता के बावजूद आज भी ये एक सरल, विनम्र और जमीन से जुड़े हुए इंसान है।’

कब रिलीज होगी ये फिल्म ?

बता दे कि ‘वेट्टियन’ बतौर लीड एक्टर रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल की गई थी। इस फिल्म को डायरेक्टर TJ Gnanvei डायरेक्ट कर रहे है, वहीं इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म इसी साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बीते दिन मेकर्स ने भी इस फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मुलाकात की कंई तस्वीरें शेयर की थी।

अनुपम खेर ने बांधे रजनीकांत की तारीफों के पूल, शेयर किया खूबसूरत वीडियो 

यह भी पढ़े : अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 170’ का मुंबई शेड्यूल हुआ पूरा, सेट से वायरल हुई दोनों की नई तस्वीर 

Exit mobile version