4pillar.news

अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में हुए साल 50 पुरे, जानिए पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली

नवम्बर 7, 2019 | by

Amitabh Bachchan completed 50 years in the film industry, know how much he got for his first film

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पुरे हो गए हैं। पांच दशक से बिग बी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किस फिल्म से की थी और इसके लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी।

सात हिंदुस्तानी फिल्म 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में पचास साल पुरे हो गए हैं। आज की तारीख को उन्होंने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1969 से शुरू हुआ उनका सफर आजतक जारी है।

ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखीत,निर्मित और निर्देशित फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानियों की कहानी दिखाई गई है।

अमिताभ बच्चन

इस फिल्म में उत्पल दत्त ,मधु और ऐके हंगल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में टीनू आनंद ने एक कवि की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था और अमिताभ बच्चन ने उनके दोस्त की भूमिका निभानी थी। किसी कारण से टीनू आनंद ने इस फिल्म को छोड़ दिया था। जिसके बाद अमिताभ बच्चन को कवि की मुख्य भूमिका मिली थी। इस तरह सर बच्चन का फ़िल्मी सफर शुरू हुआ था।

फीस

इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को कितनी फीस मिली थी। अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए पांच हजार रुपए की फीस मिली थी।

हालांकि उस दौर में अभिनेता इससे भी कहीं ज्यादा फीस लेते थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने 5 हजार रुपए में फिल्म में काम किया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पांच दशक में काफी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं और उनका ये सिसिला अब भी जारी है।

अमिताभ बच्चन ने शोले ,जंजीर ,कुली,गिरफ्तार,दीवार, सत्ते पे सत्ता ,शहंशाह,कालिया,हम, चुपके चुपके ,कभी कभी जैसी अनेकों फ़िल्में बनाई है। उनकी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो है।

RELATED POSTS

View all

view all