Site icon 4PILLAR.NEWS

Amruta Fadnavis Bio:अमृता फडणवीस की उम्र, शिक्षा, शादी आदि की विस्तृत जानकारी

Amruta Fadnavis Bio:अमृता फडणवीस की उम्र, शिक्षा, शादी आदि की विस्तृत जानकारी

Amruta Fadnavis Bio: गणपति विसर्जन के बाद अमृता फडणवीस ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ जुहू बीच पर सफाई अभियान चलाया।अमृता रानडे के बारे में जानकारी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गणेश चतुर्थी के विसर्जन के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मुंबई के जुहू बीच पर सफाई अभियान चलाया। यह अभियान अमृता के NGO दिव्यज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें BMC अधिकारीयों, एनजीओ और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। अक्षय कुमार ने जुहू बीच का कचरा इकट्ठा करते हुए कहा कि सफाई करना केवल सरकार का काम नहीं है बल्किदेश क हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

Amruta Fadnavis Bio: उम्र और जन्म (amruta fadnavis education)

amruta fadnavis age: अमृता फडणवीस का असली नाम अमृता रानडे है। उनका जन्म 9 अप्रैल 1979 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। वर्तमान तिथि के अनुसार, उनकी उम्र 46 वर्ष है। उनके पिता शरद रानडे एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। जबकि माता चारुलता रानडे स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनका भाई गौरव भी एक डॉक्टर है।

अमृता फडणवीस की शिक्षा

Amruta Fadnavis ने Nagpur के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने नागपुर के GS College of Commerce and Economics से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। अमृता ने MBA की डिग्री प्राप्त करने के बाद पुणे के सिंबायोसिस लॉ स्कूल से टेक्सेशन में लॉ का अध्ययन किया।

Amruta Fadnavis Bio: शादी (amruta fadnavis marriage)

अमृता रानडे और देवेंद्र फडणवीस की शादी 5 दिसंबर 2005 को हुई थी। दोनों की मुलाक़ात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे रोमांटिक स्वभाव की हैं जबकि देवेंद्र फडणवीस अनरोमांटिक हैं। लेकिन करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने शादी से पहले कभी भी मतदान नहीं किया लेकिन शादी के बाद उनकी राजनीती में रूचि जागी।

अमृता फडणवीस की बेटी (amruta fadnavis daughter)

अमृता फडणवीस और देवेंद्र की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा फडणवीस है। अपनी बेटी को लेकर अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब देवेंद्र राजनीती में व्यस्त थे, तब उन्होंने अपनी बेटी के साथ समय बिताया और परवरिश की।

गाने : Amruta Fadnavis का सिंगिंग करियर (amruta fadnavis songs)

अमृता फडणवीस 6 वर्ष की उम्र से ही क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेंड हैं। उन्होंने कई सामाजिक और कमर्शियल फिल्मों के लिए गाने गाए। बॉलीवुड में उनका डेब्यू गाना साल 2016 में रिलीज हुई “गंगाजल” फिल्म का “सब धन माटी”था।

अमृता फडणवीस की सर्जरी का सच ( amruta fadnavis plastic surgery) 

अमृता फडणवीस के चेहरे के बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहें फैली। कुछ यूजर्स ने उनके पुराने (amruta fadnavis old pics) और नए फोटो (amruta fadnavis new photos) की तुलना कर कहा कि उनकी चिन, जबड़े और चेहरे में बदलाव है। हालांकि अमृता फडणवीस ने सार्वजनिक रूप से इस पर को ब्यान नहीं दिया है। उनकी सर्जरी का कहीं कोई उल्लेख नहीं है।

amruta fadnavis yoga

अमृता फडणवीस योग को बढ़ावा देती हैं। वह हर वर्ष अंतराष्ट्रीय  योग दिवस के अवसर पर सक्रिय रूप से हिस्सा लेती हैं। 2025 में उन्होंने योग सेशन में हिस्सा लिया था। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

ये भी पढ़ें: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने ISS में पहुंचकर किए ये महत्वपूर्ण प्रयोग

 बैंकरअमृता फडणवीस 

अमृता फडणवीस 2003 से एक्सिस बैंक में नौकरी कर रही हैं। वर्तमान में वाइस प्रेसिडेंट (ट्रांजेक्शन बैंकिंग)। नागपुर से मुंबई ट्रांसफर हुईं। विमेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड 2017, वुमन ऑफ सबस्टेंस अवॉर्ड, लोकमत मोस्ट स्टाइलिश आइकन, नेल्सन मंडेला ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड आदि। अमृता फडणवीस के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Exit mobile version