Site icon 4PILLAR.NEWS

अनन्या पांडे ने सेशल्स में धूमधाम से मनाया बहन रायसा पांडे का 21वां बर्थडे, पेरेंट्स भावना और चंकी पांडे भी साथ आए नजर 

Ananya Panday Sister: अनन्या ने मनाया बहन रायसा का 21वां जन्मदिन

Ananya Panday Sister: अनन्या पांडे ने अपनी छोटी बहन रायसा पांडे के 21वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री अपनी फैमिली के साथ

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे पिछले काफी दिनों से ईस्ट अफ्रीका के सेशल्स में वेकेशन मना रही है। बता दे कि इस ट्रिप पर वे अकेले नहीं, बल्कि अपनी फैमिली के साथ पहुंची है। वे लगातार अपनी वेकेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। वहीं आज 10 मार्च को अन्नया की छोटी बहन (Ananya Panday Sister) रायसा पांडे का बर्थडे है। एक्ट्रेस ने अपनी बहन का बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Ananya Panday Sister, अनन्या ने मनाया बहन का जन्मदिन

अन्नया ने हाल ही में रायसा के बर्थडे  सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है। सामने आई फोटोज में अभिनेत्री गोल्डन कलर की शार्ट ड्रेस पहने नजर आ रही है। वहीं बर्थडे गर्ल एक ऑफशोल्डर ब्लैक ऑउटफिट पहने नजर आई, जिसमें साइड से कट लगे हुए थे। इन तस्वीरों में अन्नया और रायसा के साथ उनके पिता चंकी पांडे व माँ भावना पांडे भी नजर आ रही है।

वहीं फोटोज को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपनी छोटी बहन के लिए एक क्यूट सा नोट  भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे रायची। आपके अलावा और कोई नहीं, जिसके साथ मैं रात में रनवे पर लेटकर तारों को निहारना चाहूं और फिर छुट्टी के दिन सुबह 8 बजे योगा क्लास के लिए उठूं।”

चंकी पांडे ने भी लुटाया बेटी पर प्यार

चंकी पांडे ने अभी अपनी छोटी बेटी रायसा के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में पूरी फैमिली को साथ में खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है। वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए चंकी ने लिखा, “हैप्पी 21 मेरी प्यारी रायसा। आपको ढेर सारा प्यार, खुशियां अच्छा स्वास्थ्य और धन हमेशा मिलता रहे।”

 

Exit mobile version