Ananya Panday : पेट डॉग फज के निधन पर भावुक हुई अनन्या पांडे, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

Ananya Panday : अन्नया पांडे के पेट डॉग फज का निधन हो गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने डॉग संग कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल अन्नया के के पालतू कुत्ते फज का निधन हो गया है। बता दे कि फज पिछले 16 सालों से अनन्या की फैमिली का हिस्सा था। वहीं अब उनके जाने से एक्ट्रेस काफी उदास हो गई है। हाल ही में अन्नया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पेट डॉग संग कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया है।

Ananya Panday के पेट डॉग का निधन

दरअसल हाल ही में अन्नया ने अपने पेट डॉग फज संग कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें एक्ट्रेस के बचपन की दौरान की है। इन फोटोज में छोटी सी अन्नया कभी अपने डॉग संग खेलते तो कभी उन्हें गोद में उठाए नजर आ रही है। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने डॉग से कितना प्यार करती थी।

Ananya Panday : पेट डॉग फज के निधन पर भावुक हुई अनन्या पांडे, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात

वहीं इन तस्वीरो को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, ‘रेस्ट इन पीस फज। आई लव यू फाइटर। 16 सालों का जीवन इतने सारे खाने और खुशी से भरा रहा। मैं तुम्हे हर दिन याद करूंगी।”

Ananya Panday : पेट डॉग फज के निधन पर भावुक हुई अनन्या पांडे, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात

सेलेब्स ने किया रिएक्ट

अन्नया के इस पोस्ट पर करिश्मा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा,कियारा अडवाणी, आयुष्मान खुराना और सानिया मिर्जा सहित कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। करिश्मा कपूर ने लिखा, ‘रिप फज।’ अलाना पांडे ने लिखा, ‘आप लोगों ने उसे बेहतर जीवन दिया है। मुझे पूरा विश्वाश  है कि वो अब एक बेहतर जगह पर होगा।’

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *