4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Call Me Bae : अन्नया पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ हुआ रिलीज 

Call Me Bae : अन्नया पांडे  की वेब सीरीज कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अनन्या के साथ गुरफतेह पीरजादा …

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कॉल मी बे (Call Me Bae) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज  का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है।

अन्नया पांडे की Call Me Bae का पहला गाना

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने कॉल मी बे का पहला गाना रिलीज किया  है। इस गाने का नाम वेख सोणेया (Vekh Sohneyaa) है। इस गाने में अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। वेख सोणेया में दोनों की कैमस्ट्री दार्शकों का खूब दिल जीत रही है। बता दे कि इस गाने को चरण और बॉम्बे द आर्टिस्ट ने लिखा, गाया और कंपोज किया है।

कब रिलीज होगी ये सीरीज

बता दे कि कॉल मी बे वेब सीरीज अपनी अनोखी कहानी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज में अनन्या ने एक अमीर घराने में पैदा हुई लड़की बेला चौधरी उर्फ़ बे का किरदार निभाया  है। हालाँकि बे की जिंदगी में तब तूफ़ान आता है, जब उसे अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर मुंबई में नौकरी करनी पड़ती है।

अनन्या पांडे ने घुड़सवारी करते हुए शेयर किया खूबसूरत वीडियो,कहा- ‘पृथ्वी हमसे नहीं बल्कि हम….’

Christmas 2023: सिद्धार्थ-कियारा से लेकर अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन तक बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखिए खूबसूरत तस्वीरें 

Aditya-Ananya Breakup : 2 साल की डेटिंग के बाद अलग हुए आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, करीबी दोस्त ने किया ब्रेकअप का खुलासा 

इस सीरीज में अन्नया के अलावा गुरफतेह पीरजादा, वीर दास और वरुण सूद सहित कंई अभिनेता नजर आएँगे। यह सीरीज 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

One thought on “Call Me Bae : अन्नया पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ हुआ रिलीज 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *