Call Me Bae : अन्नया पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ हुआ रिलीज 

Call Me Bae : अन्नया पांडे  की वेब सीरीज कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अनन्या के साथ गुरफतेह पीरजादा …

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कॉल मी बे (Call Me Bae) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज  का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है।

अन्नया पांडे की Call Me Bae का पहला गाना

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने कॉल मी बे का पहला गाना रिलीज किया  है। इस गाने का नाम वेख सोणेया (Vekh Sohneyaa) है। इस गाने में अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। वेख सोणेया में दोनों की कैमस्ट्री दार्शकों का खूब दिल जीत रही है। बता दे कि इस गाने को चरण और बॉम्बे द आर्टिस्ट ने लिखा, गाया और कंपोज किया है।

कब रिलीज होगी ये सीरीज

बता दे कि कॉल मी बे वेब सीरीज अपनी अनोखी कहानी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज में अनन्या ने एक अमीर घराने में पैदा हुई लड़की बेला चौधरी उर्फ़ बे का किरदार निभाया  है। हालाँकि बे की जिंदगी में तब तूफ़ान आता है, जब उसे अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर मुंबई में नौकरी करनी पड़ती है।

इस सीरीज में अन्नया के अलावा गुरफतेह पीरजादा, वीर दास और वरुण सूद सहित कंई अभिनेता नजर आएँगे। यह सीरीज 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *