Call Me Bae : जल्द ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही अनन्या पांडे

Call Me Bae Release Date : जल्द ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही अनन्या पांडे, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान 

Call Me Bae Release Date : मेकर्स ने अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल में बे’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज जल्द ही…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही एक बार फिर ओटीटी पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने अनन्या की नई वेब सीरीज कॉल में बे (Call Me Bae) का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

कब रिलीज होगी अन्नया पांडे की Call Me Bae

बता दे कि ‘कॉल में बे’ सीरीज में अन्नया पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा ने किया है। धर्माटिक एंटरटेनमेंट  प्रोडक्शन के तहत बनी इसी सीरीज को निर्माताओं करण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा और इशिता मोईत्रा ने क्रिएट किया है। यह सीरीज 6 सितंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Call Me Bae Release Date : जल्द ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही अनन्या पांडे, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान

ये कलाकार भी आएँगे नजर

बता दे कि अन्नया पांडे के अलावा इस वेब सीरीज में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी और लीशा मिश्रा सहित कंई कलाकार नजर आएँगे। वहीं इस सीरीज की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। अनन्या के इस पोस्ट पर फैंस एक साथ-साथ कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट का अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

अनन्या पांडे ने घुड़सवारी करते हुए शेयर किया खूबसूरत वीडियो,कहा- ‘पृथ्वी हमसे नहीं बल्कि हम….’

Ganesh Chaturthi 2024 : गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे, कार्तिक आर्यन से लेकर अनन्या पांडे तक इन सेलेब्स ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ 

Ananya Panday : पेट डॉग फज के निधन पर भावुक हुई अनन्या पांडे, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

Aditya-Ananya Breakup : 2 साल की डेटिंग के बाद अलग हुए आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, करीबी दोस्त ने किया ब्रेकअप का खुलासा 

Hone Do Jo Hota Hai Song: ‘खो गए हम कहाँ’ का पहला गाना हुआ रिलीज, साथ में खूब मस्ती करते दिखे अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव 


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *