
Kartik Aaryan New Movie:’भूल भुलैया 2′ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन साजिद नाडियाडवाला के एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है। इस प्रोजेक्ट को मशहूर डायरेक्टर कबीर खान डायरेक्ट करेंगे।
‘भूल भुलैया 2’ के बाद से फैंस एक बार फिर से अपने चहिते एक्टर कार्तिक आर्यन को जल्दी से बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड थे। परंतु ‘शहजादा’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबर सुनकर फैंस मायूस हो गए। हालाँकि अब कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कार्तिक की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने इंडस्ट्री के दो दिग्गज साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के साथ हाथ मिलाया है।
कबीर खान संभालेंगे Kartik Aaryan New Movie की कमान
नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने अपने ट्विटर अकॉउंट से इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इस अनटाइटलड प्रोजेक्ट को कबीर खान फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित और कबीर खान द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
सच्ची घटना पर आधारित होगी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म
इस प्रोजेक्ट की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधिरत होगी। इस फिल्म में कार्तिक एक नए अवतार में नजर आएँगे, जैसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया होगा। कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने अपने फेवरेट फिल्ममेकर कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला संग काम करने की ख़ुशी जाहिर की है।
यह भी जरूर देखें: रूह बाबा बनकर कोलकाता की सड़कों पर घूमते नजर आए कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 3 के सेट से वायरल हुई तस्वीरें
यह भी जरूर देखें: Ganesh Chaturthi 2024 : गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे, कार्तिक आर्यन से लेकर अनन्या पांडे तक इन सेलेब्स ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ