Anupam Kher Satish Kaushik: Anupam Kher: बोले- हम लड़ते थे

Anupam Kher Satish Kaushik: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं उनके जाने से उनके बेस्ट फ्रैंड और एक्टर अनुपम खेर गहरे सदमे में है। अनुपम बार-बार अपने दोस्त को याद कर भावुक हो जा रहे है।

Anupam Kher Satish Kaushik: Anupam Kher: बोले- ‘हम लड़ते थे,एक दूसरे से जलते भी

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 9 मार्च को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वहीं सतीश के जाने से उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रैंड्स को बड़ा झटका लगा है। सतीश के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर बार-बार उन्हें याद कर भावुक हो जा रहे है। बता दे कि सतीश कौशिक और अनुपम खेर पिछले 45 सालों से दोस्त थे। वहीं अब अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी दोस्ती के बारे में बताते हुए नजर आ रहे है।

अपने 45 साल पुराने दोस्त को याद कर रो पड़े अनुपम खेर

अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम कह रहे है कि, ‘मैं आप लोगों से इसलिए बात कर रहा हूँ कि मैं अपने दोस्त सतीश कौशिक के जाने से बहुत दुखी हूँ और उसके जाने का गम मुझे तिल-तिल करके मार रहा है। क्योंकि 45 साल की दोस्ती बहुत गहरी होती है और एक आदत सी हो जाती है। एक ऐसी आदत जिसे आप छोड़ना नहीं चाहते। जैसे आज मैं सोच रहा था कि क्या खाना खाऊं, कहाँ खाना खाऊं। तो मैंने सोचा की अरे चलो सतीश को फोन करते है। मैंने फोन उठाया और उसका नंबर डायल कर ही दिया था कि तभी मुझे याद आया…. यह बहुत मुश्किल है।’

अनुपम ने आगे कहा, ’45 साल एक बहुत लंबा समय होता है किसी के साथ रहने का। हम दोनों ने साथ में सपने देख थे। दोनों ने साथ में जिंदगी की शुरुवात की थी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से। वो बॉम्बे पहले आ गया था, फिर मैं आया था। फिर हमने बहुत मेहनत की इस मुकाम पर पहुंचने के लिए और कामयाबी हासिल की।’

रोज सुबह 8 बजे फोन पर बात करते थे अनुपम और सतीश

अनुपम खेर आगे कहते है, ‘हम एक दूसरे से जलते थे, झग़डा भी करते थे लेकिन रोज सुबह 8 या 8:30 बजे एक दूसरे को फोन जरूर करते थे। मेरा कल से किसी भी काम में मन नहीं लग रहा था। तो मैंने कहा कि मैं क्या करूँ, मुझे मूव ऑन करना है। तो मैंने सोचा कि जो मैं मन में सोच रहा हूँ अगर उसे आप लोगों के साथ शेयर करूँ तो मुझे अच्छा फील होगा।’

इतना कहते ही अनुपम खेर की आँखों में आंसु आ जाते है और वे अपने दोस्त को  याद कर इमोशनल हो जाते है।

इसके अलावा भी अनुपम खेर ने वीडियो में अपने दोस्त सतीश कौशिक के बारे में कंई बातें शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘मेरे दोस्त को पत्र। मेरे प्यारे सतीश कौशिक तुम हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहोगे। लेकिन मुझे मूव ऑन करना है… तुम्हारी यादों को जिंदा रखने के लिए। जिंदगी तो आगे बढ़ानी ही पड़ती है। मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूँ मेरे दोस्त… तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे।’ Published on: Mar 11, 2023 at 16:31

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया