Phule controversy: अनुराग कश्यप ने खुद को गाली देकर जताया आलोचकों का आभार

Phule controversy: बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने फुले फिल्म का खुलकर समर्थन किया। अनुराग कश्यप ने आलोचकों का धन्यवाद जताया है।

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अपने ब्यान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म निर्देशक ने फुले फिल्म की रिलीज डेट और सेंसर बोर्ड की कैंची को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट दिया है।

Phule: अनुराग कश्यप ने जताया आलोचकों का आभार

अनुराग कश्यप ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी से लेकर ब्राह्मणों तक को घेर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने सेंसर बोर्ड पर भी अपनी भड़ास निकाली।

फुले विवाद पर अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया

https://www.instagram.com/p/DImNEX1BTRB/

दरअसल पूरा विवाद महात्मा ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ से शुरू हुआ। सेंसर बोर्ड ने ब्राह्मणों की आपत्ति पर फुले के बेहतरीन सीन और जाति को संबोधित करने वाले शब्द बैन कर फिल्म से हटाने का निर्देश दिया था। इसी वजह से 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर रिलीज होने वाली फिल्म अब 25 अप्रैल को रिलीज होगी।

क्या है पूरा मामला

दो दिन पहले अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी, सेंसर बोर्ड और ब्राह्मणों को घेरा। डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी।

अनुराग कश्यप ने आलोचकों की लगाई क्लास

अनुराग कश्यप ने लिखा,”धड़क 2 फिल्म की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला था, “मोदी ने भारत से जाति प्रथा खत्म कर दी है। उसी आधार पर संतोष फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं हो पाई। अब ब्रहमणों को फुले फिल्म से दिक्क्त है। भाई जब भारत में जाति प्रथा ही नहीं है तो काहे के ब्राह्मण ? कौन हो आप “इसके अलावा उन्होने अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया। ”

भारत में जाति प्रथा खत्म

सांड की आँख निर्देशक ने आगे लिखा,”जब कास्ट सिस्टम रहा नहीं तो ज्योतिबा फुले (Phule) और सावित्री बाई क्यों थे। या तो आपका ब्राह्मणवाद है ही नहीं, क्योंकि मोदी जी के हिसाब से भारत में जातिवाद खत्म हो गया है। या सब लोग मिलकर सबको बेवकूफ बना रहे हैं। भाई मिलकर फैसला कर लो कि भारत में जाति प्रथा है या नहीं। लोग बेवकूफ नहीं हैं। ब्राह्मण और उनके ऊपर बैठे लोग ये फैसला कर लें। ”

फोटो शेयर कर मांगी माफी 

अपनी उपरोक्त पोस्ट के दो दिन बाद अनुराग कश्यप ने एक और इंस्टा पोस्ट डाली। जिसमें उन्होंने आलोचकों को फटकार लगाते हुए माफी नहीं मांगी। फिल्म निर्देशक ने आलोचकों को माफ़ करने की बात लिखी है।

परिवार को मिल रही हैं धमकियां 

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर डायरेक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा,”ये मेरी माफ़ी है, मेरी उस पोस्ट के लिए नहीं। संस्कार के रखवालों से बेटी, पत्नी और सहयोगियों को रेप और डेथ की धमकियां मिल रही हैं। इसलिए कही हुई बात वापिस नहीं ली जा सकती, और न ही मैं वापस लूंगा। मेरे परिवार ने किसी को कुछ नहीं कहा। अगर मुझसे माफ़ी चाहिए तो यही मेरी माफ़ी है। ”

आप कौनसे ब्राह्मण हो तय कर लो

https://www.instagram.com/p/DImHWKohB25/

उन्होंने आगे लिखा, ‘ब्राह्मण लोग औरतों को बख्स दो। इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, मनुवाद में नहीं हैं। आप कौनसे ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफ़ी। “

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *