4pillar.news

SBI में 1673 PO पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

सितम्बर 22, 2022 | by

Recruitment for 1673 PO posts in SBI, apply soon

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 1673 अफसर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। बैंक में नौकरी करने के योग्य और इच्चुक उम्मीदवार आज ही आवेदन करें।

सरकारी नौकरी या बैंक में जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। एसबीआई ने कुल 1673 प्रोबेशनरी अफसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इन पदों 1600 उम्मीदवारों की नियमित भर्ती की जाएगी और 73 पदों पर बैकलॉग भर्तियां की जाएंगी।

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अधिसूचन जारी कर दी है। इच्चुक और योग्य उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों केलिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। आवेदन करने के अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2022 है।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

आयुसीमा

PO पदों पर उम्मीदवार की आयु 21 से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

प्रोबेशनरी अफसर पदों की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवार को प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होगी। इस के बाद उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पास होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट देना होगा।

फीस

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीँ, दिव्यांग , एससी / एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

RELATED POSTS

View all

view all