Sania Mirza और मोहम्मद शमी करने जा रहे हैं शादी ?

Sania Mirza और मोहम्मद शमी करने जा रहे हैं शादी ? टेनिस स्टार के पिता का आया रिएक्शन

Sania Mirza अपने पाकिस्तानी पति शोएब मलिक से तलाक के बाद भारत वापस आ गई हैं। वहीं , टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं। इन दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी जल्द शादी करने वाले हैं।

शोएब मलिक से तलाक के बाद भारत लौटीं Sania Mirza

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पूर्व पति से अलग रह रही हैं। सानिया मिर्जा और उनके पकिस्तांनी पति शोएब मलिक का हाल ही में तलाह हुआ था। जिसके बाद सानिया मिर्जा पाकिस्तान से भारत वापस लौट आई हैं। इन दिनों टेनिस स्टार अपने बेटे के साथ रह रही हैं।

पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं मोहम्मद शमी

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के के गेंदबाज मोहम्मद शमी पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं। अब इन दोनों( शमी सानिया ) की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई लोग सानिया और शमी की शादी के दावे कर रहे हैं।

पिता ने शादी की खबर को बताया अफवाह

मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी की अफवाहों पर टेनिस स्टार के पिता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे कोरी अफवाह बताया है। सानिया के पिता इमरान ने न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा,”  ये एकदम बकवास है। सानिया तो कभी शमी से मिली भी नहीं है। ” टेनिस स्टार के पिता के इस ब्यान के बाद अब ऐसी अफवाहों पर लगाम लग गई है।

मिर्जा मलिक का तलाक

बता दें, इसी साल सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक ने तीसरा निकाह कर लिया। उन्होंने पकिस्तांनी टीवी एक्ट्रेस सना जावेद संग शादी की है। यह उनकी तीसरी शादी है। वहीं, तलाक के बाद सानिया वापस हिंदुस्तान लौट आईं हैं। वह अपने बेटे इजहान के साथ रह रही हैं।

वहीं, बात करें मोहम्मद शमी की तो वह भी अपनी पत्नी से अलगाव के बाद अकेले रह रहे हैं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है, जो अपनी मां के साथ रह रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *