Argentina Croatia: क्रोएशिया को हराकर अर्जेंटीना फाइनल में पहुंचा

Argentina Croatia , FIFA World Cup Semifinal Match 2022 : फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मुकाबले में लिओनेल मेस्सी ने शानदार गोल दागे।

Argentina vs Croatia: क्रोएशिया को 3-0 से हराकर अर्जेंटीना पहुंचा फाइनल में

फीफा विश्व के सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया की टीम को कड़ी शिकस्त दी है। सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 हरा दिया है। इस मैच को जिताने का श्रेय स्टार फुटबॉलर Lionel Messi को जाता है।

मेस्सी ने पुरे मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ शानदार गोल दागा । मेस्सी के अलावा जूलियन अल्वरेज ने भी क्रोएशिया के खिलाफ दो गोल दागे हैं। इसी के साथ अर्जेंटीना की टीम छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है।

FIFA World Cup 2022

सेमीफाइनल मुकाबले के शुरुआत में अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया पर हावी नजर आई। मैच के 34 वे मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिला। जिसके बाद लिओनेल मेस्सी ने इसे गोल में तब्दील कर टीम के लिए पहला गोल दागा। इस तरह अर्जेंटीना ने 1-0 से बढ़त बना ली। इसके पांच मिनट बाद अल्वरेज ने करिश्माई गोल दागते हुए गोल किया। इसके बाद सेमीफाइनल मैच अर्जेंटीना के पाले में चला गया। अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 2-0 से बढ़त बना ली थी।

FIFA Semifinal Match

मैच के दूसरे हाफ के अंतिम पलों में मेस्सी और अल्वरेज ने एक गोल किया। 69  मिनट में मेस्सी और अल्वरेज की जोड़ी का जादू देखने को मिला। मेस्सी द्वारा दिए गए पास को अल्वरेज ने गोल पोस्ट में गेंद डालकर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। फिर जब निर्धारित समय खत्म हुआ तो अर्जेंटीना छठी बार फाइनल में पहुंच चूका था। आपको बता दें , अर्जेंटीना की टीम दो बार फीफा विश्व कप जीत चुकी है।

अब सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि क्या मेस्सी का सपना साकार होगा और अर्जेंटीना तीसरी बार फीफा विश्व कप जीतने में कामयाब होगा। अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मोरक्को और फ्रांस के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच में जो भी टीम जीतेंगी वह फाइनल में अर्जेंटीना के साथ भिड़ेगी। फीफा विश्व का का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर 2022 को खेला जाना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karan Johar Kids ने उड़ाया उनके पॉउट का मजाक Daughter: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा के नाम प्यारा सा पोस्ट Param Sundri से सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने Babul Supriyo: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो Rumor:मुंबई में अमिताभ के बंगले पर बम रखने की अफवाह ने मचाया हड़कंप India Reports: कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख Twitter Office: ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड