अमर सिंह और बिपाशा बसु का गंदी बात वाला ऑडियो टेप वायरल

Audiotape: Amar Singh और Bipasha Basu के बीच कथित तौर पर 2006 में बात हुई थी। जिसका ऑडियो टेप दो दशक बाद फिर वायरल हो रहा है। जानें, क्या है सच्चाई?

बिपाशा बसु और अमर सिंह का Audiotape

आज से दो दशक पहले बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के बीच हुई बातचीत के ऑडियो टेप ने हंगामा मचा दिया था। वही ऑडियो टेप फिर वायरल हो रहा है। ये टेप समाजवादी के महासचिव अमर सिंह और अभिनेत्री बिपाशा बसु के बीच हुई गंदी बात का था। हालांकि, बिपाशा बसु ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था कि रिकॉर्ड किए गए टेप में आवाज उनकी थी।

जानें पूरा मामला

साल 2006 में, मीडिया में एक ऑडियो टेप सामने आया था। जिसमें अमर सिंह और एक महिला के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड थी। इस टेप में बातचीत को कुछ लोगों ने अश्लील और विवादास्पद बताया। टेप में दोनों एक दूसरे को बेबी और स्वीटी जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस टेप को लेकर दावा किया गया कि यह बिपाशा बसु के साथ अमर सिंह की बातचीत थी। इस दावे की प्रमाणिकता पर सवाल उठे, क्योंकि बिपाशा ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

विवादित टेप पर बिपाशा बसु का जवाब

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से स्पष्ट किया था कि टेप में उनकी आवाज नहीं थी। उन्होंने इसे एक भद्दा मजाक करार दिया था। उन्होंने यह कहा था कि कोई यह साबित कर दे कि टेप में उनकी आवाज है। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह ना तो कभी अमर सिंह से मिली हैं और न ही उनसे फोन पर बात की है। बिपाशा ने इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश करार दिया था।

अमर सिंह ने किया था स्वीकार

समाजवादी पार्टी के महासचिव और मुलायम सिंह यादव के दाए हाथ (Amar Singh) ने स्वीकार किया था कि टेप में पुरुष आवाज उनकी है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनकी बातचीत को काटपीट और तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था। उन्होंने कहा था कि इस मामले में वे केवल अपनी पत्नी को सफाई देंगे और किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं।

अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेप पर बैन हटाने के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था कि अब वे शांति भूषण मामले को भी सार्वजनिक कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने टेप पर से हटाया बैन

इस Audiotape ने अमर सिंह की राजनीतिक छवि पर काफी प्रभाव डाला था। क्योंकि वह पहले से ही कई विवादों में घिरे हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में टेप की प्रमाणिकता और फोन टेपिंग पर सुनवाई की थी। यह टेप उनके कई ऑडियो रिकार्ड्स में से एक था, जो उस समय लीक हुए थे।

अमर सिंह उस समय समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। उनकी संजय दत्त और जया प्रदा जैसी प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों से भी नजदीकियां रहीं।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर लीक ऑडियो टेप में अमर सिंह ने तो अपनी आवाज की पुष्टि की थी लेकिन बिपाशा बसु ने साफ इंकार कर दिया था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top