Luv Ki Arrange Marriage : अवनीत कौर जल्द ही एक्टर सनी सिंह के साथ फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में नजर आएंगी। हाल ही में उनकी इस फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है।
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है। अवनीत ने पिछले साल कंगना रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्द्की नजर आई थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की है। दरअसल अवनीत बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह के साथ फिल्म लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage) में नजर आएंगी।
Luv Ki Arrange Marriage में नजर आएंगी अवनीत
हाल ही में अवनीत ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में उनके साथ अभिनेता सनी सिंह को भी देखा जा सकता है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अवनीत ने लिखा, ‘बैंड, बाजा, बारात और परिवार। इस शादी के सीजन में भ्रम का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइये। लव की अरेंज मैरिज जल्द आ रही है केवल Zee 5 पर।’
ये कलाकार भी आएँगे नजर
लव की अरेंज मैरिज फिल्म क निर्देशन इशरत खान ने किया है। इस फिल्म में सनी सिंह और अवनीत कौर के अलावा अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव और परितोष त्रिपाठी सहित कंई सितारे नजर आएँगे। यह फिल्म जल्द ही ZEE 5 पर रिलीज होगी।
अवनीत कौर ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
Neha Kakkar के डेली डेली सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल,देखें वीडियो
Leave a Reply