4pillar.news

आयुष्मान खुराना की बाला मूवी ने दो हफ्तों में की धांसू कमाई

नवम्बर 20, 2019 | by pillar

Ayushmann Khurrana’s Bala movie earned huge money in two weeks

आयुष्मान खुराना भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर बाला फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ ज़बरदस्त कमाई भी कर रही है।

Ayushmann Khurrana ने Bala फिल्म में शानदार अभिनय किया है। इस फिल्म में उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ‘बालमुकुंद शुक्ला’ यानी बाला का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर बाला की बचपन की पड़ोसन लतिका का किरदार निभाती हैं। लतिका बचपन से ही सांवले रंग की होती है। जिसको उसके रंग के लिए बहुत चिढ़ाया जाता है। वहीँ यामी गौतम इस फिल्म में एक टिक टोक स्टार बनी हुई है , जो अपनी जिंदगी से खुश है। आयुष्मान खुराना स्टारर बाला मूवी ने ओपनिंग के दिन की बंपर कमाई, जानिए कितने करोड़ कमाए

अगर बात करें बाला मूवी की कमाई की तो फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार बाला मूवी ने दूसरे हफ्ते में शानदार कमाई की है। बाला फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 3.76 करोड़ रुपए , शनिवार को 6.73 करोड़ रुपए, रविवार के दिन 8.01 करोड़ रुपए , सोमवार के दिन 2.25 करोड़ रुपए, मंगलवार के दिन 2.05 करोड़ रुपए को कमाई की है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार बाला फिल्म ने अब तक 95.04 करोड़ रुपए की टोटल कमाई कर ली है। आयुष्मान खुराना स्टारर बाला मूवी ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई

RELATED POSTS

View all

view all