Babil Khan showered love on mother Sutapa Sikdar, Video

इरफान खान के बेटे Babil Khan ने हाल ही में एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाबिल अपनी माँ सुतापा सिकदर संग…

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस संग शेयर करते रहते है। इसी बीच हाल ही में बाबिल ने अपनी माँ सुतापा सिकदर संग एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपनी मम्मी पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे है।

Babil Khan ने माँ संग शेयर किया खूबसूरत वीडियो

दरअसल कुछ समय पहले ही बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी और उनकी माँ सुतापा की कंई प्यारी सी तस्वीरें देखी जा सकती है। इस दौरान दोनों माँ-बेटा एक दूजे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे है। वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी मम्मी के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

माँ के लिए लिखा प्यार भरा नोट

बाबिल ने लिखा, “प्यारी मम्मा, मुझे घड़ियाँ पसंद है। मूवमेंट,जिसे कैलिबर भी कहा जाता है, घड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। यह संग्रहित ऊर्जा को विनियमित समय में परिवर्तित करने और घड़ी की सुइयों को शक्ति प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। मूवमेंट की सटीकता, कार्यक्षमता और समग्र प्रदर्शन सभी इसके द्वारा निर्धारित होते है। आप मेरी मूवमेंट है। मेरी घड़ी टिक टिक कर रही है क्योंकि आप मौजूद हो। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ।”

माँ सुतापा ने किया मजेदार कमेंट

वहीं अपने बेटे का ये प्यारा सा पोस्ट देख सुतापा खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई। उन्होंने बाबिल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “प्यारे बाबिल, ऐसे अद्भुत रूपक के लिए धन्यवाद, मैं आभारी हूँ। लेकिन मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम अपनी मीटिंग के लिए देरी, टाइम मैनेजमेंट करने में असमर्थता और अपनी नींद के पैटर्न में AM PM की कंफ्यूजन के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे होंगे। हे प्रभु मैं तो निर्दोष हूँ।” इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।
इन फिल्मों में नजर आ चुके बाबिल
बता दे कि बाबिल खान ने साल 2022 में फिल्म Qala से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। इसके बाद वे ‘द रेलवे मेन’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान्स’ जैसे वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके है।

यह भी पढ़े : इरफ़ान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बेटे बाबिल, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘आपकी हँसी बहुत याद आती है’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया