Site icon www.4Pillar.news

Bank Holidays: अप्रैल महीने में पुरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेंगी बैंकों की छुट्टियां

Bank Holidays: अप्रैल महीने में पुरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेंगी बैंकों की छुट्टियां

अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश के चलते अप्रैल महीने में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।

वित्त वर्ष 2023 का आखिरी दिन 31 मार्च है। नए वित्त वर्ष यानि अप्रैल महीने में बैंको की छुट्टियां रहने वाली हैं। RBI की तरफ से अप्रैल महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल 2023 में अलग अलग राज्यों में बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बैंकों की छुट्टियों के बारे में जरूर जान लें।

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार अप्रैल महीने में बैंक पुरे 15 दिन बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टियां राज्यों में त्योहारों के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश के चलते रहेंगी। जानिए किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे?

  1. 1 अप्रैल 2023: बैंक अकाउंट क्लोजिंग डे ( हिमाचल ,मेघालय , चंडीगढ़ और मिजोरम को छोड़कर )
  2. 2 अप्रैल ( रविवार )
  3. 4 अप्रैल 2023 : महावीर जयंती ( देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। )
  4. 5 अप्रैल 2023 : बाबू जगजीवन राम जयंती ( तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे )
  5. 8 अप्रैल ( दूसरा शनिवार )
  6. 9 अप्रैल ( रविवार की छुट्टी )
  7. 14 अप्रैल : डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती ( ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। )
  8. 15 अप्रैल : बिहू फेस्टिवल ( गुवाहाटी , अगरतला , कोच्चि , कोलकाता ,केरल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  9. 16 अप्रैल 2023 ( रविवार )
  10. 18 अप्रैल :शब-ए-कदर ( जम्मू कश्मीर में बैंक बंद )
  11. 21 अप्रैल : ईद-उल-फितर ( जम्मू श्रीनगर , कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे )
  12. 22 अप्रैल ( चौथा शनिवार )
  13. 23 अप्रैल : ( रविवार )
  14. 30 अप्रैल 2023 ( रविवार की छुट्टी )

ऐसे में बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम निपटा लें।

Exit mobile version