Bharti-Harsh Anniversary: भारती सिंह ने फनी अंदाज में हर्ष को दी बधाई

भारती सिंह ने बेटे लक्ष के साथ मिलकर फनी अंदाज में हर्ष को दी बधाई, शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर 

Bharti-Harsh Anniversary: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया आज अपनी 5वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर भारती ने अपने बेटे लक्ष के साथ मिलकर फनी अंदाज में हर्ष को ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ कहा है।

Bharti-Harsh Anniversary: भारती सिंह ने बेटे लक्ष के साथ मिलकर फनी अंदाज में हर्ष को दी बधाई

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने 3 दिसंबर 2017 को राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी।ऐसे में आज दोनों की शादी को 5 साल पुरे हो गए है। एनिवर्सरी के मौके पर भारती ने अपनी शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए पति हर्ष पर प्यार बरसाया है। इसके साथ ही कॉमेडियन ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वे अपने बेटे लक्ष (गोले) के साथ नजर आ रही है।

भारती ने शेयर की शादी की तस्वीर

भारती सिंह ने अपनी शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए पति हर्ष लिंबाचिया को बधाई दी है। इस तस्वीर में भारती पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही है। इस तस्वीर के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी पति हर्ष लिंबाचिया। लव यू। 3 दिसंबर मेरी जिंदगी का गोल्डन डे है।’

https://www.instagram.com/p/ClsU4U2Iz4b/

सेलेब्स ने दी बधाइयाँ

भारती के इस पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह, जूही चावला, मोनालिसा, रोहनप्रीत सिंह, टोनी कक्कड़ सहित ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके अलावा फैंस भी दोनों को विश कर रहे है।

गोले के साथ मिलकर दी बधाई

भारती सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में भारती अपने बेटे लक्ष उर्फ़ गोले के साथ नजर आ रही है। वीडियो में भारती कह रही है-‘हैप्पी एनिवर्सरी हर्ष। गोले की तरफ से गोले के मम्मी-पापा को हैप्पी एनिवर्सरी। हर्ष उठ जा, आज 3 दिसंबर है। आज के दिन हमारी शादी हुई थी। आज 5 साल हो गए है। आज का पूरा दिन हमारे साथ बिताना। हमे घुमाने लेकर जा, हमे शॉपिंग करा। मुझे और गोले को।’

https://www.instagram.com/p/ClsbwOEIQvA/

इसके बाद भारती कहती है कि, ‘मैं अपने ही घर से वीडियो बना रही हूँ। हर्ष अंदर सो रहा है। शायद वो वाशरूम के लिए उठे और ये वीडियो देख ले। शायद उसे हम पर प्यार आ जाए और कहे लेटस गो गाइज, तैयार हो जाओ कहीं चलते है।’

भारती के इस वीडियो पर नेहा कक्कड़, जारा खान, गोहर खान, नकुल मेहता और प्रतीक सहजपाल सहित ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर प्यार बरसाया है।

Comments

3 responses to “भारती सिंह ने बेटे लक्ष के साथ मिलकर फनी अंदाज में हर्ष को दी बधाई, शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *