बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक का पहला हिंदी गाना ‘छोटा भाईजान’ रिलीज हो चूका है। अब्दु ने ये गाना सलमान खान को डेडिकेट किया है।
कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में घर में आए कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस और अनोखे अंदाज के कारण दर्शकों का खूब मनरोंजन कर रहे है। अब्दु को बिग बॉस के घर में रहते हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है, इसी बीच बाहर उनका पहला हिंदी सांग ‘छोटा भाईजान’ रिलीज हो गया है। तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक को हिंदी नहीं आती लेकिन इस गाने में उन्होंने बहुत अच्छी कोशिश की है। उनका ये गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
यहां देखिए अब्दु रोजिक का हिंदी सांग
अब्दु रोजिक का पहला हिंदी सांग उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल चुके है। इस गाने में अब्दु सलमान खान के अलग-अलग फिल्मी लुक में नजर आ रहे है। फैंस को अब्दु का ये गाना खूब पसंद आ रहा है।
सलमान खान को डेडिकेट किया ये गाना
अब्दु रोजिक ने ये गाना सलमान खान को डेडिकेट किया है। उन्होंने लिखा, ‘आज 8 अक्टूबर को मैं अपना पहला हिंदी सांग रिलीज कर रहा हूँ। यह मेरा बचपन का सपना रहा है कि मैं एक हिंदी सांग रिलीज करूँगा।’
‘मैं तजाकिस्तान के अपने गांव में पुरानी हिंदी फ़िल्में देखा करता था। मैं पर्सनली इस गाने को सर सलमान खान भाईजान को डेडिकेट कर रहा हूँ जिन्होंने मुझे भारत आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करने का मौका दिया। मैं हिंदी ठीक से नहीं बोल पाता हूँ। इंग्लिश भी टूटी फूटी बोलता हूँ, पांच महीने पहले तो मेरा यही हाल था लेकिन मैंने कोशिश की। मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी को ढेर सारा प्यार।’
प्रातिक्रिया दे