ये है बिग बॉस 13 के सभी प्रतियोगियों पूरी लिस्ट

Bigg Boss 13: ये है बिग बॉस 13 के सभी प्रतियोगियों पूरी लिस्ट

बिग बॉस 13 का सीजन शुरू होने से पहले इसके कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा हो गया है। आज बिग बॉस 13 का ग्रांड प्रीमियर है। आज बिग बॉस के होस्ट सलमान खान घर सभी सदस्यों से मिलवाएंगे।

बिग बॉस

आज बिग बॉस का ग्रांड प्रीमियर है और सलमान खान बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले सभी प्रतियोगियों का दर्शकों के सामने परिचय करवाएंगे।

सलमान खान

इस शो को लेकर सलमान खान और बिग बॉस के फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस बार फिनाले केवल चार हफ्तों में ही होगा। इस बात की जानकारी सलमान खान ने शो के प्रोमो में दी थी। बिग बॉस का सीजन शुरू होने से पहले जानिए कौन-कौन सेलेब्रिटीज इस शो में हिस्सा ले रहे हैं।

  • दलजीत कौर – टीवी धारावाहिक ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ में नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने बिग बॉस के लिए धारावाहिक को अलविदा कह दिया है।
  • आरती सिंह– गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इस बार बिग बॉस 13 में नजर आएंगी।
  • देवोलीना भट्टाचार्य – टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य बिग बॉस के घर में नजर आएंगी।
  • सिद्धार्थ शुक्ला – टीवी धारावाहिक ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’ से अभिनय की शुरूआत करने वाले अभिनेता बिग बॉस 13 के प्रतियोगी हैं।
  • रशमी देसाई – टीवी की फेमस बहु रशमी देसाई ने टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ अपने करियर की शुरूआत की थी। अब जल्द ही रशमी देसाई बिग बॉस के घर में भी नजर आएंगी।
  • शहनाज़ गिल – पंजाबी अभिनेत्री और मॉडल शहनाज़ गिल फेमस एलबम ‘काला सा काला’ में नजर आ चुकी हैं। अब बिग बॉस के घर में अपनी अदाएं दिखाती हुई नजर आएंगी।
  • कोएना मित्रा -मुसाफिर फिल्म में ‘साकी-साकी ‘ गाने से सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री अब बिग बॉस में सबको अपने इशारों पर नचाती हुई नजर आएंगी।
  • माहिरा शर्मा– टीवी धारावाहिक नागिन 3 में काम कर चुकी अभिनेत्री अब बिग बॉस में नजर आएंगी। इनके साथ ही न्यूज़ चैनल आज तक की एंकर शेफाली बग्गा भी बिग बॉस के घर में धमाल मचाती हुई नजर आएंगी।

 


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“Bigg Boss 13: ये है बिग बॉस 13 के सभी प्रतियोगियों पूरी लिस्ट” के लिए प्रतिक्रिया 3

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *