नोरा फ़तेही का धमाकेदार डांस वीडियो

Nora Fatehi: बिग बॉस 9 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रही चुकी कनाडा मूल की नोरा फ़तेही का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

Nora Fatehi का धमाकेदार डांस वीडियो

एक्ट्रेस नोरा फ़तेही ने बॉलीवुड में फिल्म “रोर’ से कदम रखा। नोरा अपने डांस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है। हाल ही में फ़तेही ने फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर’बेली डांस कर सबको चौंका दिया है।

नोरा फ़तेही हर रोज सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो ड़ालकर सबको चौंका देती है।

उनका वीडियो बहुत जल्दी ही वायरल हो जाता है। नोरा ने फिल्म ‘स्त्री’के गाने ‘कमरिया’ पर डांस का एक

वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसको लाखों लोगों ने पसंद किया। जबरदस्त डांस के कारण नोरा के वीडियो दर्शकों को पंसद आते हैं। उनके गाने विवाह शादियों में भी खूब बजते हैं। जिन पर लोग नोरा फ़तेही के डांस स्टेप लेते हुए नजर आते हैं।

आपको बता दें,नोरा फ़तेही ‘क्रेजी कूककड़ फैमिली’ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल छोटा था।

नोरा फ़तेही ने स्टेज पर फिर मचाया धमाल, कटरीना और माधुरी के सामने किया ये कमाल

देखें नोरा फ़तेही का डांस वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Dance plus 4 finale performance tonight on @starplus at 8pm #dilbar #babymarvakemaanegi #kamariya

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top