नोरा फ़तेही ने स्टेज पर फिर मचाया धमाल, कटरीना और माधुरी के सामने किया ये कमाल
नोरा फ़तेही ने ज़ी सिने अवार्ड्स प्रोग्राम के दौरान दी धमाकेदार परफॉर्मेंस। दिलबर गर्ल के नाम से मशहूर नोरा फ़तेही ने माधुरी दीक्षित और कटरीना कैफ के सामने अपने डांस का धमाल दिखाया।
नोरा फ़तेही के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो को नोरा फ़तेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो को लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं। उनके डांस को अवार्ड शो मैं बैठे सभी सितारे देख रहे थे। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देखा है।
आपको बता दें ,नोरा फ़तेही अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। अवार्ड शो में उन्होंने एक पंजाबी गाने पर ठुमके लगाए। नोरा फ़तेही के इस डांस को वहां मौजूद माधुरी दीक्षित ,कटरीना कैफ और सोनम कपूर देख रहे थे। उनके जबरदस्त डांस पर सीटियां बजना शुरू हो गई।
View this post on Instagram
बेली डांस के लिए मशहूर नोरा फ़तेही ने जमकर अपनी अदाओं का स्टेज पर जादू बिखेरा। इससे पहले नोरा फ़तेही ने बॉलीवुड मूवी ‘सत्यमेव जयते’ के दिलबर गाने पर किये गए डांस पर खूब चर्चा में रही थी। नोरा फ़तेही बिग बॉस के शो में भी काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
अली अब्बास जफ़र की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में भी नोरा फ़तेही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी। नोरा फ़तेही श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर मूवी में भी नजर आएंगी।