सनी लियॉन ने लोक सभा चुनावों के रुझानों के बीच किया अजीब सवाल
आज 23 मई को लोक सभा चुनावों के परिणाम आने ही वाले हैं। वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए सरकार बढ़त बनाये हुए है। जबकि यूपीए दूसरे नंबर पर आ रही है। शाम तक सभी परिणाम आ जाएंगे।
लोक सभा चुनाव परिणाम 2019 के बीच कई दिग्गज राजनेता खुश नजर आ रहें हैं तो कईयों के चेहरे पर मायूसी झलक रही है। राजनीति में रूचि रखने वाले लोग टीवी चैनलों पर टकटकी लगाए बैठे हैं। चुनावी रुझान बहुत ही उत्साहवर्धक आ रहे हैं। लोक सभा चुनावों के रुझानों को लेकर कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपनी राय सोशल मीडिया पर दी है।
सनी लियॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी राय कुछ इस तरह दी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। चुनावी रुझानों के बीच सनी लियॉन ने ट्वीट करते हुए पूछा ,”कितने वोटों से आगे चल रहे हैं ? ” सनी लियॉन ने इस तरह का ट्वीट कर चुनावी रुझानों पर चुटकी ली। वैसे इससे पहले सोशल मीडिया पर सामान्य ज्ञान के मामले में आलिया भट्ट को चिढ़ाया जाता था।
देश की कुल 542 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसकी गिनती अभी जारी है। इस चुनाव में करीब 91 करोड़ मतदाताओं ने अपना वोट डाला था। 8000 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान ईवीएम के जरिये 7 चरणों में हुआ था। शाम तक परिणाम आ जाएंगे।
Leading by How many votes ???? 😉 😜
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 23, 2019