जूही चावला ने 5G नेटवर्क लगाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

Juhi Chawla ने देशभर में 5G नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Juhi Chawla ने 5G नेटवर्क लगाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि 5G वायरलेस नेटवर्क से लोगों के अलावा वनस्पतियों पशुओं और अन्य जीवों पर रेडिएशन का कुप्रभाव पड़ रहा है। जस्टिस सी हरिशंकर ने इस याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग करते हुए मामले को अन्य पीठ के समक्ष ट्रांसफर कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 2 जून को तय की गई है।

रेडियो विकिरण

जूही चावला की तरफ से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि यदि 5G के लिए दूरसंचार उद्योग की योजना सफल होती है तो ऐसी कई व्यक्ति, पशु-पक्षी कीट पेड़ पौधा नहीं होगा जो दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन रेडियो विकिरण के स्तर से बचने में सक्षम होगा। जो कि मौजूदा वितरण से 10 से लेकर 100 गुना तक अधिक है।

5G से लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा

याचिका में यह भी कहा गया कि 5G से जिन लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। वहीं पृथ्वी के सभी परिस्थितिक तंत्र को स्थाई नुकसान भी पहुंचेगा। एक्ट्रेस की तरफ से वकील दीपक खोसला ने याचिका में कहा कि सक्षम प्राधिकार अधिकारियों को इस बात को प्रमाणित करने का निर्देश देने की मांग की है कि 5G नेटवर्क लोगों, बच्चों जानवरों और हर प्रकार के अन्य जीव जंतु वासियों के लिए सुरक्षित है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top