4pillar.news

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने 5G नेटवर्क लगाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

मई 31, 2021 | by

Bollywood actress Juhi Chawla files petition in Delhi High Court against setting up 5G network

एक्ट्रेस जूही चावला और ने देशभर में 5G नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि 5G वायरलेस नेटवर्क से लोगों के अलावा वनस्पतियों पशुओं और अन्य जीवों पर रेडिएशन का कुप्रभाव पड़ रहा है। जस्टिस सी हरिशंकर ने इस याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग करते हुए मामले को अन्य पीठ के समक्ष ट्रांसफर कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 2 जून को तय की गई है।

जूही चावला की तरफ से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि यदि 5G के लिए दूरसंचार उद्योग की योजना सफल होती है तो ऐसी कई व्यक्ति, पशु-पक्षी कीट पेड़ पौधा नहीं होगा जो दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन रेडियो विकिरण के स्तर से बचने में सक्षम होगा। जो कि मौजूदा वितरण से 10 से लेकर 100 गुना तक अधिक है।

याचिका में यह भी कहा गया कि 5G से जिन लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। वहीं पृथ्वी के सभी परिस्थितिक तंत्र को स्थाई नुकसान भी पहुंचेगा। एक्ट्रेस की तरफ से वकील दीपक खोसला ने याचिका में कहा कि सक्षम प्राधिकार अधिकारियों को इस बात को प्रमाणित करने का निर्देश देने की मांग की है कि 5G नेटवर्क लोगों, बच्चों जानवरों और हर प्रकार के अन्य जीव जंतु वासियों के लिए सुरक्षित है।

RELATED POSTS

View all

view all