Site icon 4PILLAR.NEWS

Gopal Khemka Murder Case: बिहार पुलिस का पहला ब्यान आया सामने

Gopal Khemka murder case में पटना पुलिस का पहला ब्यान आया सामने

Gopal Khemka murder case: पटना में कल रात व्यापारी गोपाल खेमका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।अब पुलिस ने इस हत्या को लेकर ब्यान दिया है।

Gopal Khemka murder case

बिहार की राजधानी पटना में कल देर रात एक हाई प्रोफाइल हत्या की घटना हुई। जहां अज्ञात हमलावरों ने प्रतिष्ठित व्यापरी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले 2017 में खेमका के बेटे की भी इसी तरह हत्या की गई थी। उनके बेटे के हत्यारे अब तक पकड़े नहीं गए हैं ,

गोपाल खेमका की हत्या

व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास, होटल पनास के निकट हुई। यह घटना 4 जुलाई 2025 को रात करीब 11:45 बजे की है। घटना उस समय घटी, जब गोपाल खेमका अपनी कार से उतर रहे थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे हुए हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर गोली मारने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।

कौन थे गोपाल खेमका ?

गोपाल खेमका पटना के एक प्रतिष्ठित और जाने माने उद्योगपति थे। वे मगध अस्पताल के मालिक भी थे। ये अस्पताल कभी बिहार स्वास्थ्य सुविधा का प्रमुख केंद्र था। इसके अलावा खेमका रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में भी जुड़े हुए थे। माना जाता है कि गोपाल खेमका का बीजेपी के प्रति वैचारिक झुकाव थे लेकिन वे कभी सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हुए।

गुंजन खेमका की हत्या

छह साल पहले, 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुंजन की हत्या के मामले में एक संदिग्ध मस्तु सिंह को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में मस्तु की भी हत्या हो गई और गुंजन के हत्यारों का आज तक पता नहीं चला।

खेमका की हत्या पर पुलिस का ब्यान

सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया ,”4 तारीख की रात में गांधी नगर साउथ इलाके में सुचना मिली है कि अपार्टमेंट के सामने, व्यापारी गोपला खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सिन को सिक्योर किया गया है। सीसीटीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना स्थल से एक गोली और एक खाली खोका बरामद हुआ है

पुलिस पर उठे सवाल

जहां खेमका की गोली मारकर हत्या की गई है, वह घटनास्थल गांधी मैदान पुलिस थाने से मात्र 300 मीटर की दुरी पर है फिर भी पुलिस ने मौके पर पहुंचने के लिए आधे घंटे से ज्यादा समय लगा दिया। जिसके कारण स्थानीय लोगों और व्यापारी वर्ग में गुस्सा देखा गया। कुछ लोगों ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है।

फ़िलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है CCTV फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version