Site icon www.4Pillar.news

जन्म दिन खास: आमिर खान के जीवन के कुछ रौचक तथ्य

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 54वां जन्म दिन मना रहे हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 54वां जन्म दिन मना रहे हैं।

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था। पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोडूसर होने की वजह से
आमिर को घर में ही फ़िल्मी माहौल मिला।आमिर ने बचपन में माचोमैन धर्मेंद्र की फिल्म ‘यादों की बारात फिल्म में
चाइल्ड आर्टिस्ट का छोटा सा रोल भी किया था।

आमिर खान सबसे पहले बतौर अभिनेता,जूही चावला के साथ ‘कयामत से कयामत तक’फिल्म में नजर आये। इस फिल्म
को उनके भाई मंसूर खान ने निदेशन दिया था। फिल्म उनके अभिनय को पर्दे पर बहुत सराहा गया था। उसके बाद उन्होंने
“लव लव लव”राख़”तुम मेरे हो’जैसी फिल्मों में काम किया जो कुछ खास नहीं चल पाई।

तीन फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद खान ने 1991 में पूजा भट्ट के साथ ‘दिल है के मानता नहीं’ बनाई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर
खूब कमाई की। इस फिल्म के बाद ही आमिर खान ने कुछ अलग करने का निश्चय किया।
उन्होंने साल में सिर्फ एक ही फिल्म बनाने का मन बना लिया।

आमिर खान ने ‘लगान’ ‘गजनी”पीके”दंगल’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाई।

आमिर खान अपनी युवावस्था में खेलों में काफी रूचि रखते थे। खान महाराष्ट्र के टेनिस स्टेट चैंपियन भी रहे
1993 में आमिर को यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में काम करने का ऑफर मिला था। जिसको उन्होंने किसी
वजह से नहीं किया। बाद में ये नेगेटिव रोल शाहरुख़ खान ने किया।
बॉलीवुड में 100 करोड़ की कमाई करने वाले और इस आंकड़े को पार करने वाले सबसे पहले
अभिनेता आमिर खान ही हैं।
टाइम मैगज़ीन ने उनको भारतीय’शॉन पेन’ नाम दिया।
एक बार आमिर और सलमान घूमने के लिए निकले। जब ऑटो वाले को किराये के पैसे
देने की बारी आई तो आमिर भाड़ा नहीं चूका पाए। सलमान ने किराया दिया। क्योंकि आमिर खान जेब में पैसे ही नहीं रखते।

Exit mobile version