जन्म दिन खास: सचिन तेंदुलकर के वो रिकॉर्ड जिनको कोई नही तोड़ सकता

आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ‘सचिन तेंदुलकर’ का जन्म दिन है। उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। सचिन तेंदुलकर देश के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिनको खेल की वजह से भारत रत्न पुरस्कार मिला हो। सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। हालांकि उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड तो टूट चुके हैं ,फिर भी कुछ ऐसे हैं जिनको तोड़ना टेडी खीर कहा जा सकता है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट जीवन की शुरूआत 1989 में शुरू की थी। सचिन देश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट कैरियर में 200 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच खेले हैं। अभी तक उनके पीछे ‘स्टीव वॉ’ और ‘रिकी पॉन्टिंग’ हैं ,दोनों 168 टेस्ट खेल चुके हैं। ‘

सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक बना चुके हैं ,अभी तक उनके बराबर ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाला कोई खिलाड़ी नही है। अभी तक टॉप 10 खिलाडियों में ‘हाशिम अमला’ 28 शतक,विराट कोहली 25 शतक और ‘स्टीव वॉ’ 23 शतक बना चुके हैं।जोकि सचिन के लक्ष्य से अभी बहुत पीछे हैं।सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इनको काफी लम्बे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ खेलना होगा। तभी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट सकता है।

सचिन तेंदुलकर 6 बार विश्व कप खेल चुके हैं। ज्यादातर खिलाड़ी तीन या चार बार ही अपने जीवन में खेलते हैं। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी भी खिलाड़ी को बहुत लम्बे समय तक खेलना होगा।

सचिन तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 हजार रन बना चुके हैं। उनके इस रिकॉर्ड को भी तोडना काफी मुश्किल काम है। उनके इस रिकॉर्ड को भी तोडना काफी मुश्किल काम है। हालांकि विराट कोहली अभी तक 18000 रन बना चुके हैं। अगर उनको सचिन का रिकॉर्ड तोडना है तो बहुत लम्बे समय तक खेलना होगा।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *