सलमान खान की नौ साल पहले की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
दबंग सलमान खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान कई फिल्मों में शर्टलेस नजर आए। उनका ये अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है।
बीना काक ने शेयर की फोटो
आज से लगभग नौ साल पहले अभिनेत्री बीना काक की बेटी की शादी में सलमान खान बिना शर्ट पहने पहुंच गए थे। सलमान खान ने बनियान पहनी हुई थी।
इंस्टाग्राम एकाउंट
अभिनेत्री बीना काक ने अपनी बेटी की शादी की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं। एक तसवीर में ‘सलमान खान’ बिना शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। सलमान खान की ये तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तसवीर में उनका अंदाज भी कमाल का लग रहा है।
बनियान और जींस में नजर आए सलमान
सलमान खान आज लगभग नौ साल पहले बीना काक की बेटी की शादी में सफेद रंग की बनियान ,जींस और सनग्लास लगाकर पहुंचे थे। उन्होंने सिर पर टोपी भी पहनी हुई थी। सलमान खान ने बाद में शर्ट और ट्राउज़र पहन लिया था। अभिनेत्री ‘बीना काक’ सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ फिल्मों में काम कर चुकी है।
View this post on Instagram
SK at home !! In jaipur
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ 5 जून को ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ,दिशा पटानी ,जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। ‘लव रजन’ द्वारा निर्मित फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। ये भी पढ़ें :Abhishek Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार, बहन श्वेता बच्चन ने भी खास अंदाज में दी बधाई