Operation Sindoor: कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित कंई सलेब्रिटीज ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि…
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कंई मासूम लोगों ने अपनी जान गँवा दी थी। वहीं अब इस कायर हमले के 15 दिन के भीतर ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब दे दिया है। भारत ने 6-7 मई की आधी रात पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा, जैश -ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदिन के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए उन्हें तबाह कर दिया। बता दे कि भारत ने इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ (Operation Sindoor) का नाम दिया था। वहीं अब इस मिशन की सफलता पर आम नागरिकों से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने खुशी जताई है।
कंगना रनौत ने Operation Sindoor के बारे में कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस। भारतीय ससश्त्र बलों ने एक सटीक मिशन ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी शिवरों को नष्ट कर दिया।”
अक्षय कुमार और सोनू सूद
अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकॉउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “जय हिन्द, जय महाकाल।” अभिनेता सोनू सूद ने भी लिखा, “न्याय मिल गया। जय हिंद।”
हिना खान
अभिनेत्री हिना खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये है मेरा भारत।”
निम्रत कौर
अभिनेत्री निम्रत कौर ने लिखा, “हमारी सेनाओं के साथ एकजुट, एक देश, एक मिशन।”
अनुपम खैर ने शेयर किया ये वीडियो
अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह समय है एकजुट रहने का, समझदारी दिखाने का देश के साथ खड़े होने का। हमारी सेना अपना काम कर रही है। आइये हम भी अपना फर्ज निभाएं। जय हिंद।”








