बॉलीवुड डर की वजह से कर रहा है मोदी सरकार का समर्थन: प्रिया दत्त
मुंबई नार्थ सेंट्रल कांग्रेस उमीदवार प्रिया ने कहा बॉलीवुड डर की वजह सेकर रहा मोदी सरकार का समर्थन। प्रिया दत्त दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस दत्त बेटी और संजय दत्त की बहन है।
जब प्रिया दत्त से पूछा गया कि बॉलीवुड के सितारे राजनितिक ब्यान दे रहे हैं और ज्यादातर मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया इसके पीछे डर एक कारण है। सभी डर की वजह से मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा ,हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है। लेकिन हर कोई प्रभावित हुआ है। नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वो अपने विचार खुलकर रखें।
प्रिया दत्त ने अपने राजनितिक ब्रेक पर भी बात करते हुए कहा ,मैं दो-तीन वर्षों तक राजनीती में काफी सक्रिय थी। लेकिन अपने काम पर भी ध्यान देना था। मैं नरगिस दत्त फाउंडेशन पर काम कर रही थी। हमेशा मेरा जनून रहा है। मैं अपने बच्चों को समय देना चाहती थी। मैं उनको वह समय देना चाहती थी जो पिछले दस साल में खोया है।
दो बार सांसद रह चुकी प्रिया दत्त साल 2014 में मोदी लहर में बीजेपी की युवा नेता पूनम महाजन राव से हार गई थी। प्रिया का मुकाबला फिर से पूनम महाजन के साथ होना है। पूनम महाजन भारतीय जनता पार्टी की युथ विंग की अध्यक्ष है।
अपने चुनावी मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर प्रिया दत्त ने कहा,मेरा ध्यान हमेशा लोगों की जरूरतों पर रहा है। मुझे पता है कि इस बार का चुनाव अलग तरह का होगा। मैंने हमेशा लोगों से बात की है। मैं उनसे पूछूंगी कि पिछले पांच साल में क्या हुआ।
“1984 के बाद यह पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। इसलिए इनके पास न कहने कहने के लिए कोई बहाना नहीं है। उनके पास कोई विरोधी नहीं है ,कोई रोक नही है। उन्होंने विकास की कहानी को हिंदुत्व में बदल दिया है। देश में कोई कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। लोगों को सिर्फ इसके लिए पीटा और गालियां दी जा रही हैं कि वे क्या खाते हैं और क्या बोलते हैं। उन्होंने इसके लिए बीजेपी को वोट नही दिया था।” प्रिया दत्त ने कहा। इनपुट भाषा