4pillar.news

ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर Liz Truss ने दिया इस्तीफा

अक्टूबर 21, 2022 | by

British Prime Minister Liz Truss resigns

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लीज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। Liz Truss ने एक महीने की राजनीतिक उथल-पुथल और अपने पीएम पद पर बढ़ते दबाव के कारण 45 दिन पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मैं उस जनादेश को पूरा नहीं कर पाई जिस पर कंजर्वेटिव पार्टी ने मुझे चुना था।

यूके पीएम लीज़ ट्रस ने अपने इस्तीफे की घोषण कर दी है। उन्होंने 6 सप्ताह तक पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है। पद से इस्तीफे की घोषण करते समय गुरुवार के दिन ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर  कहा ,” मैं मानती हूं कि हालात को देखते हुए उस जनादेश का पालन नहीं कर पाई जिस पर कंजर्वेटिव पार्टी ने मुझे चूना था। मैंने महाराज चार्ल्स को अपने इस्तीफे के बारे में बता दिया है। अगले सप्ताह चुनाव होने की उम्मीद है। ”

लीज़ ट्रस का इस्तीफा

आपको बता दें , मात्र 45 दिन में इस्तीफा देने वाली 47 वर्षीय लीज़ ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक शासन करने वाली पीएम है। जब तक चुनाव नहीं होते तब तक वह इस पद पर बनी रहेगी। इसी साल 7 जुलाई को ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ( boris johnson ) के इस्तीफा देने के बाद , एक घोटाले के कारण उनके कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने चुनाव किया। जिसमें लीज़ ट्रस को ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक से चुनौती का सामना करना पड़ा।

ऋषि सनक को हराया

दो महीने बाद 5 सितंबर को नतीजे आए थे। जिसमें ऋषि सनक ( Rishi Sunak ) को हराकर लीज़ ट्रस जीत गई। उसके अगले दिन लीज़ को पीएम नियुक्त किया गया। पीएम पद की शपथ लेने के महज 45 दिन बाद उन्होंने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। अब अगले सप्ताह यूके में पीएम पद के लिए चुनाव हो सकते हैं। चुनाव होने तक लीज़ ट्रस प्रधानमंत्री का कार्यभार देखती रहेंगी। इनपुट : Reuters Asia

RELATED POSTS

View all

view all